Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 7 सितंबर 2020

जोधपुर में महाविस्फोट; पहली बार 401 रोगी, एएसआई सहित 3 की मौत, 218 रोगी डिस्चार्ज, अब 3277 एक्टिव केस

प्रदेश के सबसे संक्रमित शहर जाेधपुर में बेकाबू काेराेना राेज नए अनचाहे रिकाॅर्ड बना रहा है। रविवार काे यहां एक बार फिर संक्रमण का महाविस्फोट हुआ। एक ही दिन में सर्वाधिक 401 नए रोगी मिले। करवड़ पुलिस थाने के एएसआई मूलराज सिंह (54) सहित 3 और संक्रमिताें ने दम भी ताेड़ दिया।

सितंबर के पहले 6 दिनाें में 1677 राेगी मिल चुके हैं और 31 राेगियाें की माैत हाे चुकी हैं। प्रदेश की सूची में रविवार को 254 नए रोगी ही बताए गए। 218 और रोगियों का डिस्चार्ज होना ही एकमात्र राहत की बात रही। शहर में कुल संक्रमितों का आंकड़ा 14,573 पहुंच चुका है। इनमें 76.11% यानी 11,092 लाेग स्वस्थ हाे चुके हैं। वहीं कुल 204 राेगी जान गंवा चुके हैं। एक्टिव केस 3,277 हैं।
8 दिन से एम्स में भर्ती थे एएसआई मूलराज सिंह
मूलत: नागाैर के गाेटन व हाल बीजेएस निवासी करवड़ थाने के एएसआई मूलराज सिंह की 25 अगस्त काे तबीयत बिगड़ी थी। संक्रमित मिलने पर 29 अगस्त काे एम्स में भर्ती किया गया, जहां रविवार सुबह 8:15 बजे उनका निधन हाे गया। उनके निधन पर पुलिस कमिश्नर जोस मोहन, डीसीपी धर्मेंद्र सिंह यादव, डीसीपी आलोक श्रीवास्तव व डीसीपी कालूराम रावत आदि ने शाेक जताया। उनके अलावा माेहनलाल (75) व प्रमाेद शर्मा (61) की भी माैत हुई।

कोरोना चरम पर, फिर भी लोग भ्रमण पर

शहर में सक्रिय मानसून से रविवार को भी मौसम सुहाना रहा। इसका लुत्फ उठाने के लिए सैकड़ों लोग कायलाना, अरना-झरना व कदम कंडी जैसे रमणीय स्थलों पर उमड़ पड़े। मस्ती के बीच ना मुंह पर मास्क का ध्यान रहा ना सोशल डिस्टेंसिंग का। ये बेफिक्र अंदाज तब है जब काेराेना काे लेकर सबसे अधिक सावधान रहने की जरूरत है। शहर में 14 हजार 573 राेगी मिल चुके हैं और 204 संक्रमित दम ताेड़ चुके हैं।

और ये लापरवाही... एमजीएच के वार्ड से संक्रमित वृद्धा गायब
महात्मा गांधी अस्पताल के कोरोना वार्ड से 64 साल की एक वृद्धा भाग निकली। उसे 30 अगस्त को भर्ती किया गया था। शनिवार देर शाम अस्पताल अधीक्षक ने सरदारपुरा थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने बताया कि 5 सितंबर की रात कोविड वार्ड में भर्ती आंध्रप्रदेश की रहने वाली 64 साल की जामनती पत्नी विघाल चेरूवा वार्ड से बिना किसी को बताए भाग गई। अस्पताल प्रशासन को जैसे ही महिला के वार्ड में नहीं होने का पता चला तो स्टाफ ने उसे तलाश किया, लेकिन उसका कोई सुराग नहीं लगा। पुलिस अब वृद्धा की तलाश में जुटी है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
शहर में सक्रिय मानसून से रविवार को भी मौसम सुहाना रहा