जुरहरा शिक्षक दिवस के उपलक्ष्य में शनिवार को कस्बे में लुपिन फाउंडेशन द्वारा शिक्षक दिवस मनाया गया। जिसके उपलक्ष्य में दो सेवानिवृत हुए शिक्षकों का सम्मान किया गया। फाउंडेशन के कामा इंचार्ज श्यामसिंह चौधरी ने बताया कि जुरहरा निवासी मोरमुकुट जैन तथा एचवाड़ा निवासी रतनसिंह के सेवानिवृत्त शिक्षकों को शाॅल, साफा एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया है।
दोनों शिक्षकों ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र के बच्चों को अच्छे संस्कार तथा शिक्षा दी है। इस मौके पर महेंद्र सिंह पथवारी, विनोद मानवी, खुर्शीद अहमद, प्रदीप गौड़ आदि लोग मौजूद थे। इसके अलावा राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नोनेरा में शिक्षक दिवस के अवसर पर शिक्षकों का सम्मान किया गया।
नदबई. शिक्षक दिवस पर क्षेत्र में जगह-जगह ग्रामीणों ने शिक्षकों का सम्मान किया। राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय अरौदा में गांव के नवयुवक मंडल द्वारा प्रधानाचार्य हरेंद्र सिंह सहित सभी शिक्षक शिक्षिकाओं का माला एवं शॉल उड़ाकर सम्मान किया एवं उनके सराहनीय कार्यों को सराहा।
वर्तमान सत्र में ब्लॉक स्तर पर शिक्षक सम्मान हेतु चयनित राजवीर सिंह द्वारा विद्यालय को मिलने वाली पुरस्कार राशि सहित 11 हजार 111 रुपए भेंट किए। इस मौके पर सभी ग्रामीण मौजूद थे।
इसी तरह आज शिक्षक दिवस के मौके पर समाज सेवी पुष्पेंद्र सिंह चौधरी ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय बरौलीछार, अखैगढ़, सहजपुरा, दातिया, खेड़ली के समस्त स्टाफ व ग्राम पंचायत बरौली छार के सरपंच प्रतिनिधि व युवा अध्यक्ष पुखराज सिंह, राजकीय आदर्श प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारी रविंद्र सिंह का कोरोना योद्धा के रूप में प्रशस्ति पत्र व छाता, पेन, डायरी देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर प्रिंस,राजेश, विवेक शर्मा, अनुज पाराशर, शिवकांत,देवेंद्र आदि मौजूद थे।
भुसावर. माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर परिसर पर शनिवार को शिक्षक दिवस पर पूर्व राष्ट्रपति एवं शिक्षाविद डाॅ. सर्वपल्ली राधाकृष्णनन का जन्म दिवस मनाया। वहीं पूर्व छात्रों द्वारा शिक्षकों का सम्मान किया गया। कस्बा के माध्यमिक आदर्श विद्या मंदिर पर संस्था प्रधान चैतन्य प्रकाश अग्रवाल की अध्यक्षता में पूर्व राष्ट्रपति डाॅ. सर्वपल्ली का जन्म दिवस मनाया। सर्व प्रथम शिक्षक व पूर्व छात्रों ने डाॅ. सर्वपल्ली के चित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें याद किया। वक्ताओं ने कहा कि डॉ. सर्वपल्ली के बताए रास्ते पर चलकर ही व्यक्ति महान बनता है, शिक्षक साधारण नहीं होता है।
गुरू और समय दोनों शिक्षा प्रदान करते है। जो समय का दुरूपयोग करते है उन्हें समय सिखाता है। शिक्षक बच्चों के भविष्य को संवारने का कार्य करता है। अतः शिक्षकों को पूर्ण गम्भीरता व शिद्दत से बच्चों को शिक्षा प्रदान करनी चाहिए। कार्यक्रम में मोहन मुरारी पांडेय, सुशील शर्मा, मुकुट बिहारी, बनवारी लाल, गोपाल सिंह, बंशीलाल व प्रमोद सोनी मौजूद रहे।