Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 6 सितंबर 2020

आसोज मेला स्थगित, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की बैठक में हुआ निर्णय

आसोज मेला स्थगित, अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की बैठक में हुआ निर्णय









अखिल भारतीय बिश्नोई महासभा की बैठक महासभा कार्यालय मेंं शनिवार को रामस्वरूप मांझू की अध्यक्षता में हुई। बैठक में मंदिर नहीं खोलने पर जिलाधीश के आदेशों की कोविड-19 की पालना करने का प्रस्ताव पास किया। इसके तहत मुकाम में आसोज में भरने वाला मेला स्थगित करने का निर्णय लिया है।

इसके अलावा राजस्थान ग्रामीण आजीविका विकास परिषद बीकानेर की ओर से नोखा पंचायत समिति में 20-21 में 50 मीट की दुकानें खोलने का निर्णय लिया गया है बिश्नोई महासभा इस परिषद् का पुरजोर विरोध करेगी। रामस्वरूप धारणियां कोषाध्यक्ष ने बैठक में आय -व्यय ब्यौरा वार्षिक ऑडिट रिपोर्ट संस्था की वितीय स्थिति से सदन को अवगत करवाया।

हीराराम भंवाल पूर्व अध्यक्ष ने पिछले पांच वर्षो में करवाए विकास कार्यो का ब्यौरा सदन को दिया। सुभाष देहडू,देवेन्द्र बूड़िया, हनुमानसिंह, पतराम लोहमरोड़, सोमप्रकाश सिगड़, भागीरथ तेतरवाल, सहदेव कालीराणा, छोगाराम खोखर,ओमप्रकाश भादू, पूनमंचद सहारण, पांचाराम जाणी, सुशील भादू, सुरेश पटेल, गंगाबिशन भादू, नारायणाम राम, राजाराम धारणियां, हुक्माराम खीचड़, विक्रांत बिश्नोई, नरसिंह जाणी, जयकिशन सहारण, मोहनलाल खिलेरी सभी ने मन्दिर व्यवस्था गुरूग्राम धर्मशाला निर्माण कार्य समाजिक विकास, मुकाम विकास धार्मिक प्रचार पर्यावरण के लिए पौधरोपण, आरक्षण केन्द्र में दिलाने के लिए एकजुटता से संघर्ष करने का आह्वान किया।