Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 10 सितंबर 2020

एसडीएम ने किया इंदिरा रसोई का आकस्मिक निरीक्षण, जांच कर भाेजन की गुणवत्ता व व्यवस्थाएं जांची

एसडीएम पर्बतसिंह चूंडावत ने बुधवार शाम शहर में चल रही इंदिरा रसोई योजना का आकस्मिक निरीक्षण किया। पुराना बस स्टैंड स्थित इंदिरा रसोई पर आम आदमी की तरह रजिस्ट्रेशन करा फाेटाे युक्त पर्ची प्राप्त कर आठ रुपए की रसीद कटाई। भाेजन की थाली लेकर एक चपाती सब्जी व अन्य सामग्री टेस्ट कर भाेजन की गुणवत्ता जांची। हरिअेाम सेवा संस्थान की ओर से संचालित इस रसोईघर के कार्मिकों काे तब तक पता

ही नहीं चला कि उनके वहां आकस्मिक निरीक्षण हाे रहा है। यहां भाेजन की क्वालिटी व साफ-सफाई बेहतर पाई गई। यह रसोई 20 अगस्त काे शुरू हुई थी, तब से लेकर अब तक यहां 5 हजार 284 लाेग भाेजन कर चुके हैं। नया बस स्टैंड स्थित वैलनेस संस्था की ओर संचालित इंदिरा रसोई पर संचालकों ने थाली में मेन्यू के अतिरिक्त चावल भी पराेस रखा था।

भाेजन की गुणवत्ता भी बेहतर पाई गई। यहां अब तक 6 हजार 764 लाेग भाेजन कर चुके हैं। एमजी अस्पताल परिसर में मंथन सेवा संस्थान द्वारा संचालित इंदिरा रसोई में आज तक 2 हजार 888 लाेगाें ने भाेजन किया था। बुधवार काे यहां 80 लाेगाें ने भाेजन किया था। एसडीएम चूंडावत ने यहां के संचालक काे साफ-सफाई के व्यवस्था बेहतर रखने व पर्याप्त प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए।

एसडीएम चूंडावत ने बताया कि शहर में संचालित इन तीनाें स्थानों के अलावा नगरीय क्षेत्रों में कुशलगढ़ व परतापुर में भी इसी तरह की इंदिरा रसोई संचालित हाे रही है। इन सभी रसोईघरों में आठ रुपए में थाली आमजन के लिए उपलब्ध है। अमीर हाे गरीब काेई भी जरूरतमंद रसीद कटा भाेजन की थाली प्राप्त कर सकता है। यदि काेई व्यक्ति अपनी डाइट के अनुरूप दूसरी थाली लेना चाहे ताे वह दोबारा भी रसीद कटा कर ले सकता है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today