बाइक पर सवार ये नट परिवार रोजगार के लिए नए ठिकाने की राह पर हैं, महिलाओं-बच्चों समेत। परिवार के मुखिया ने बताया- जहां-तहां करतब करके गुजारा करते हैं। एक से दूसरे गांव-शहर के लिए सफर यूं ही चलता रहता है। खाट, चारपाई, पानी के लिए कुछ कनस्तर साथ रखते हैं। इनसे ज्यादा कुछ नहीं चाहिए हमारी गृहस्थी में। बाकी सब तो हर बाजार में मिल ही जाता है। कोई खौफ भी नहीं कि कोई क्या लूट लेगा। तस्वीर शहर से 25 किमी दूर रामा गांव से कविता के बीच की है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today