Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 6 सितंबर 2020

विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,राजस्थानी को राजभाषा घोषित करने की मांग

 कठूमर। कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने मुख्यमंत्री काे पत्र लिखा,राजस्थानी भाषा काे राजभाषा बनाने व प्राथमिक शिक्षा मे राजधानी भाषा काे शामिल करने की मांग की है। 

वही कठूमर विधायक बाबूलाल बैरवा ने मुख्यमंत्री अशोक गहलाेत काे पत्र लिखकर अवगत कराया की राजस्थानी भाषा काे राजभाषा बनाने व प्राथमिक शिक्षा मे राजधानी भाषा काे शामिल करने की मांग की है। उन्हाेने बताया की राजस्थान की मातृभाषा राजस्थानी विश्व की समृद्धतम भाषाओं मे एक है। 25 अगस्त 2003 मे आपके ही नेतृत्व मे राजस्थान विधानसभा द्वारा सर्वसम्मति से सवैधानिक मान्यता का प्रस्ताव करके केन्द्र सरकार काे भेजा था। किन्तु इसे अब तक राजभाषा का दर्जा प्राप्त नही है। जिसके कारण लगातार उपेक्षा का शिकार हाे रही है। उन्हाेने बताया नई शिक्षा नीति 2020 के तहत बालक की प्राथमिक शिक्षा मातृभाषा देने की बात कही गई है। जिसे राजस्थान काे तुरंत प्रभाव से राजस्थान की मातृभाषा घाेषित कराये और नई शिक्षा के तहत बालक की प्राथमिक शिक्षा उसकी मातृभाषा राजस्थानी मे देने का प्रावधान करे और राज्यस्तरीय समस्त भर्तीयाे मे राजस्थानी भाषा का अनुपात बढाया जाये और जिला तहसील मुख्यालय के राजकीय महाविधालय,उच्च माध्यमिक विधालयाे मे राजस्थानी साहित्य अनिवार्य रूप से लागू किया जावे

विधायक ने मुख्यमंत्री को लिखा पत्र,राजस्थानी को राजभाषा घोषित करने की मांग