अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने गुरुवार को विभिन्न मांगाें काे लेकर सुविवि के प्रशासनिक भवन के बाहर विरोध-प्रदर्शन किया। एबीवीपी ने सुविवि कुलपति से बाहर से आने वाले परीक्षार्थियों को ठहराने, परीक्षा केंद्र पर मास्क उपलब्ध करवाने, वीक्षकाें का काेराेना टेस्ट करवाने के साथ दो घंटे के पेपर का पैटर्न सार्वजनिक करने की मांग की।
कुलपति प्रो. अमेरिका सिंह ने प्रदर्शन कर रहे छात्र नेताओं को दो घंटे के इंतजार के बाद कार्यालय में बुलाया तो आक्रोशित हुए छात्र नेताओं की कुलपति से बहस हाे गई। छात्र नेताओं ने कुलपति से यह तक कह दिया कि ये मेवाड़ है, यहां ऐसे काम नहीं चलेगा। जबकि कुलपति प्रो. सिंह ने इंतजार की वजह परीक्षा सहित अन्य कामों के लिए पूर्व निर्धारित मीटिंग्स को बताया।
केंद्रीय छात्रसंघ अध्यक्ष निखिलराज सिंह राठौड़, एबीवीपी विवि इकाई अध्यक्ष मिलिंद पालीवाल, प्रांत एफएफडी संयोजक रवीश नागौरी, पूर्व उपाध्यक्ष अरविंद सिंह चूंडावत माैजूद थे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today