महाराणा प्रताप एयरपोर्ट डबोक पर हवाईअड्डा सलाहकार समिति की बैठक हुई। इसमें सभी सदस्यों ने हवाईअड्डे के विकास और विस्तार के साथ यात्री सुविधाओं के लिए सुझाव दिए। समिति अध्यक्ष और चित्तौड़गढ़ सांसद सीपी जोशी, सह अध्यक्ष उदयपुर सांसद अर्जुनलाल मीणा, मावली विधायक धर्मनारायण जोशी, विमानपत्तन निदेशक नंदिता भट्ट माैजूद थे।
सांसद जोशी ने नागरिक उड्डयन मंत्री से निदेशक विमानपत्तन के साथ चर्चा कर अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा बनाने और नए टर्मिनल भवन का निर्माण करवाने का भरोसा दिलाया। सांसद जोशी और सांसद मीणा ने उदयपुर से दुबई व अन्य खाड़ी देशों, गोवा, सूरत सहित अन्य वाणिज्यिक और पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण शहरों के लिए एयर कनेक्टिविटी बढ़ाने के सुझाव दिए।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today