Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

सरकार भूली अपने वादे, किसानों का कर्ज तक माफ नहीं किया: डॉ. शैलेष

भाजपा ने राज्य की अशोक गहलोत सरकार पर आरोप लगाया है कि वह अपने चुनावी वादे भूल गई है। सत्ता संभालने के 10 दिन में किसानों को उनकी कर्ज माफी का सपना दिखाया गया था। लेकिन, कर्जे आज तक माफ नहीं हुए। राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की दरें सबसे ज्यादा हैं। इसकी वजह राज्य में वेट दर और रोड सेस में वृद्धि करना है।

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेष सिंह के नेतृत्व में गुरुवार को कांग्रेस सरकार के खिलाफ कलेक्ट्रेट पर किए गए हल्ला बोल कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने यह मुद्दे उठाए। सांकेतिक प्रदर्शन के बाद इस संबंध में जिला कलेक्टर नथमल डिडेल को ज्ञापन भी दिया गया।

कार्यक्रम में वक्ताओं ने कहा कि व्यक्तिगत बीमा सुरक्षा योजना के अंतर्गत 10 लाख रुपए तक की बीमा योजना को चहेती बीमा कम्पनी से अनुबंध नहीं होने के कारण बंद कर दिया गया है। पेट्रोल डीजल पर सरकार ने वेट बढ़ाकर 38 प्रतिशत एवं डीजल में 18 प्रतिशत से बढ़ाकर 28 प्रतिशत कर दिया है। रोड सेस में भी 50 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। इस वर्ष 33 में से 32 जिलों में टिड्डियों का हमला हुआ, लेकिन

सरकार ने इसमें कोई ठोस कदम नहीं उठाए क्योंकि तब सरकार पांच सितारा होटल में बंद थी। इसी तरह इस साल 31 जुलाई तक कुल 107032 गंभीर अपराध के मुकदमे दर्ज हुए हैं। सरकार अपराधों को रोकने में पूरी तरह से विफल रही है। बजरी माफिया के आतंक से पूरा राजस्थान भयभीत है। अपराधी बेखौफ जनता में आतंक फैला रहे है। कांग्रेस ने पिछले दो बजट में 128000 युवाओं को रोजगार देने की बात कही थी,

लेकिन अभी तक मात्र 16 हजार भर्तियां हुई हैं। हल्ला बोल कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष डॉ. शैलेष सिंह, सांसद रंजीता कोली, पूर्व सांसद रामस्वरूप कोली, भाजपा नेता जवाहर सिंह बेढम, दीपराज सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सतेन्द्र गोयल, प्रदेश मंत्री महेन्द्र जाटव, भाजयुमो जिलाध्यक्ष मोहन रारह, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष शिवानी दायमा समेत कई लोगों ने संबोधित किया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today