राज्य सरकार के नीतिगत दस्तावेज जन घोषणा पत्र के क्रियान्वयन के लिए जलदाय एवं ऊर्जा मंत्री डॉ. बी. डी. कल्ला की अध्यक्षता में गठित कैबिनेट सब कमेटी की शनिवार को सचिवालय में तीसरी बैठक हुई, जिसमें छः विभागों समीक्षा की गई। कमेटी के सदस्य कृषि मंत्री लालचंद कटारिया, तकनीक शिक्षा राज्य मंत्री डॉ. सुभाष गर्ग मौजूद रहे।
कमेटी ने चीफ मिनिस्टर इंर्फोमेशन सिस्टम पोर्टल के माध्यम से सार्वजनिक निर्माण, परिवहन, राजस्व, जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, विधि एवं जल संसाधन विभाग से संबंधित जन घोषणा पत्र के बिन्दुओं पर अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए इनके क्रियान्वन के संबंध में विभागों से कार्यवाही का फीडबैक लिया। कमेटी के अध्यक्ष बीडी कल्ला ने अप्रासंगिक हो चुके कानूनों की समीक्षा एवं सरलीकरण के बारे में चर्चा की गई।
सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे समिति की आगामी बैठक से पहले ‘जन घोषणा पत्र‘ में शामिल अपने विभाग से सम्बंधित प्रकरणों की स्वयं के स्तर पर मासिक समीक्षा करते हुए मॉनिटरिंग करे और इसके बारे में समिति को रिपोर्ट प्रस्तुत करे।
इस दौरान एसीएस वित्त निरंजन आर्य के अलावा राजस्व विभाग के प्रमुख सचिव आनंद कुमार, विधि विभाग के प्रमुख सचिव विनोद कुमार भारवानी, जल संसाधन विभाग के सचिव नवीन महाजन, आयोजना सचिव सिद्धार्थ महाजन ने अब तक की जानकारी दी।