Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 7 सितंबर 2020

आरपीएससी ने पीआरओ समेत सभी इंटरव्यू टाले

राजस्थान लोक सेवा आयोग (आरपीएससी) ने कोरोना के तेजी से बढ़ते मामले देखते हुए सोमवार से शुरू होने वाले पीआरओ पदों समेत सभी इंटरव्यू स्थगित कर दिए हैं। आयोग ने राज्य सरकार से आग्रह पत्र मिलने के बाद यह निर्णय लिया। इस संबंध में आयोग की ओर से रविवार रात को आदेश जारी किए गए।

आयोग सचिव शुभम चौधरी ने यह जानकारी दी। ऐसे में माना जा रहा है कि आयोग अध्यक्ष दीपक उप्रेती के कार्यकाल में आरएएस 2018 के इंटरव्यू संभवत: नहीं हो पाएंगे। उप्रेती का कार्यकाल 14 अक्टूबर को पूरा हो रहा है, जबकि आयोग ने पूर्व में 5 से 23 अक्टूबर तक आरएएस 2018 के इंटरव्यू का कार्यक्रम जारी किया था, जो अब स्थगित हो गया है।
कहीं ये वजह तो नहीं...सब्जेक्ट के एक्सपर्ट ही नहीं मिल पाए!
सूत्रों का कहना है कि आयोग को इंटरव्यू के लिए सब्जेक्ट एक्सपर्ट नहीं मिल पाए। इसके चलते भी ये इंटरव्यू स्थगित किए गए हैं।

किस पद के कब होने थे साक्षात्कार

सचिव चौधरी ने बताया कि आयोग द्वारा जनसंपर्क अधिकारी (सूचना एवं जनसंपर्क विभाग) के 26 पदों के लिए साक्षात्कार 7 व 8 सितंबर 2020 को होने थे।
समूह अनुदेशक/सर्वेयर/सहायक शिक्षुता सलाहकार-ग्रुप सेकंड(टीएसपी व नॉन टीएसपी) (प्राविधिक शिक्षा विभाग) के 34 पदों के लिए इंटरव्यू 9 से 11 सितंबर 2020 तक थे।
उपाचार्य/अधीक्षक (औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान)(प्राविधिक शिक्षा विभाग) के 86 पदों के लिए साक्षात्कार 14 से 22 सितंबर 2020 तक कराए जाने थे।
खाद्य सुरक्षा अधिकारी (टीएसपी-नॉन टीएसपी)(चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सेवाएं विभाग) के 98 पदों के लिए साक्षात्कार 23 से 30 सितंबर 2020 तक आयोजित किए जाने थे।

आरएएस 2018 के इंटरव्यू 5 अक्टूबर से थे

राजस्थान राज्य एवं अधीनस्थ सेवाएं (टीएसपी - नॉन टीएसपी) (कार्मिक क-4/2 विभाग) के 1017 पदों के लिए कुल 560 अभ्यर्थियों के साक्षात्कार 05 से 23 अक्टूबर 2020 तक आयोजित होने थे। शेष अभ्यर्थियों के साक्षात्कार कार्यक्रम बाद में जारी किए जाने की घोषणा की गई थी। आयोग ने पीआरओ पदों के इंटरव्यू लेेटर भी भेज दिए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
RPSC postpones all interviews including P.R.