Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 7 सितंबर 2020

जमीन खरीद में धोखाधड़ी को लेकर एसपी को परिवाद दिया

परतापुर|बागीदौरा निवासी रजनीकांत पुत्र पूनम चंद जैन ने एसपी को जमीन विक्रय करने में धोखाधड़ी के मामले को लेकर परिवाद पेश किया। जिसमें बताया कि सुरपूर निवासी गुलाब सिंह पुत्र बहादुर सिंह, जंतोड़ा निवासी शंभुसिंह पुत्र केसर सिंह, सूर्या कुंवर पत्नी शंभुसिंह, जेवेंद्र पुत्र शंभुसिंह राजपुत एवं मलवासा बागीदौरा निवासी छगन पुत्र कालु बामनिया द्वारा जमीन क्रय करने को लेकर 80 लाख रुपए हड़पने और जान से मारने की धमकी दी।

रिपोर्ट के अनुसार प्रार्थी के परिचित गुलाब सिंह ने प्रार्थी को बताया कि सरेड़ी बडी में सूर्या कुंवर व जेवेंद्र सिंह के नाम से कुल किता 18 कुल रकबा 4.6500 जो शंभुसिंह अपनी जायज जरुरतों के लिए उक्त भूमि 1 करोड़ 24 लाख एक सौ 11 रुपए में बेचना चाहता है।

जिस पर विश्वास कर प्रार्थी ने पांचों अभियुक्तों के समक्ष इकरार सौदा कर 28 मई 2015 तक 80 लाख रुपए दे दिए और शेष राशि रजिस्ट्री के समय देना तय किया। जिसके बाद प्रार्थी को अभियुक्त इकरार सोदा भूमि की रजिस्ट्री कराने को लेकर टालम टोल करते रहे। आज तक जमीन की रजिस्ट्री नहीं की।

अब प्रार्थी को किसी अन्य व्यक्ति से जानकारी मिली कि भूमि को किसी अन्य व्यक्ति को विक्रय कर उसका पंजीयन उप रजिस्ट्रार कार्यालय गढ़ी से कराया गया है। प्रार्थी ने शुक्रवार को गुलाब सिंह से संपर्क किया तो उसने कहा कि हां मेरी गवाही में रजिस्ट्री हुई है। वहीं शंभुसिंह गाली गलौच किया। गढ़ी थानाधिकारी सुरेन्द्र सोलंकी ने बताया िक इस मामले की जांच की जा रही है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today