चिड़ियावासा| सदर थाना क्षेत्र के अंतर्गत रुजिया गांव सीमा से गुजर रही कागदी नदी में शनिवार शाम करीब 4 बजे नहाने के दौरान नदी में पानी के तेज बहाव के कारण बहे रुजिया गांव निवासी 30 वर्षीय युवक नानका उर्फ शंभु बुज पुत्र कालिया बुज का शव करीब 24 घंटे बाद रविवार शाम को करीब 4 बजे 4 किलोमीटर दूर वाका गांव की सीमा में पत्थरों में फंसा हुआ मिला।
युवक के शव को देख वाका गांव के ग्रामीणों ने पुलिस और रुजिया गांव के ग्रामीणों को सूचना दी। सूचना पर सदर थाने से एएसआई निर्भयसिंह, कांस्टेबल पवन कुमार, महेंद्रसिंह आदि मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों के सहयोग से युवक के शव को बाहर निकलवाया। पहुचे ओर ग्रामीणों के सहयोग से शव को नदी से बाहर निकवाया।
पुलिस ने शव को पीएम के लिए बांसवाडा ले जाने की बात पर परिजनों और ग्रामीणों ने शव का पीएम नहीं कराने पर सहमति पर एएसआई निर्भयसिंह ने मौके पर ही सरपंच दीपक डोडियार, पूर्व जिला परिषद सदस्य तोलाराम निनामा, दिनेश चरपोटा, भारता भाई निनामा आदि के समक्ष पंचनामा बनाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया। रविवार देर शाम 7.30 बजे अंतिम संस्कार किया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today