Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 7 सितंबर 2020

फाइनल ईयर के रिजल्ट से बदलेगी मेरिट, इसलिए राेकी प्रवेश प्रक्रिया

काॅलेजाें और यूनिवर्सिटी में पीजी की प्रवेश प्रक्रिया पर राेक लगाने के पीछे फाइनल की परीक्षा और इसके अंकाें से मेरिट में हाेने वाला बदलाव काे कारण माना जा रहा है। एमडीएसयू यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस पहलू काे समझकर तुरंत ही प्रवेश प्रक्रिया राेकने के आदेश जारी कर दिए। ऐसा नहीं किया जाता ताे फाइनल की परीक्षा देकर पास हाेने वाले विद्यार्थी मेरिट लिस्ट काे चुनाैती दे सकते थे, जिससे प्रवेश संबंधित सारी व्यवस्थाएं चरमरा सकती थी।

सुप्रीम काेर्ट के फाइनल ईयर की परीक्षा कराने संबंधित आदेश के बाद एमडीएसयू प्रशासन ने परीक्षा कराने की तैयारी शुरू कर दी थी। 9 सितंबर से परीक्षा कराने के लिए टाइम टेबल भी तैयार कर लिया था, राज्य सरकार के पास प्रस्ताव मंजूरी के लिए भेजा गया था, लेकिन अन्य परीक्षाओं के हाेने के कारण राज्य सरकार ने परीक्षा सितंबर के तीसरे सप्ताह में कराने के आदेश जारी किए। इस आदेश के बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन टाइम टेबल फिर से बनाने की तैयारी में जुट गया है।

आदेश के मुताबिक यूजी थर्ड ईयर की भी परीक्षा करानी हाेगी। लेकिन इससे पहले ही यूनिवर्सिटी में सहित प्रदेश के काॅलेजाें में भी फर्स्ट और सेकंड ईयर के अंकाें के आधार पर पीजी प्रीवियस में अस्थायी प्रवेश दे दिए थे। इसके आधार पर मेरिट जारी करने की भी तैयारी थी। लेकिन इसे अब राेक दिया गया है।

प्रवेश प्रक्रिया नहीं राेकते ताे गहराता असमंजस
यूजी थर्ड ईयर की परीक्षा काे लेकर असमंजस की स्थिति बन गई थी, ऐसे में प्रवेश प्रक्रिया पूरी करने के लिए अस्थाई प्रवेश दिए गए थे। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया पूरी हाे चुकी थी और अब पहली मेरिट लिस्ट जारी करने की तैयारी थी, यदि यह लिस्ट जारी हाेती ताे थर्ड ईयर की परीक्षा के बाद मेरिट में बड़ा बदलाव आता।

अभी जारी लिस्ट केवल फर्स्ट और सेकंड ईयर के आधार पर जारी हाेती और अब थर्ड ईयर की परीक्षा के परिणाम के बाद अंकाें में बड़ा फेरबदल हाेगा। ऐसे में मेरिट पर भी असर पड़ता। जिससे कई विद्यार्थी के प्रवेश पर ही संकट आ सकता था। ऐसे में यूनिवर्सिटी प्रशासन ने इस प्रक्रिया काे राेक दिया है। हालांकि अच्छी बात यह है कि जिन लाेगाें के भी आवेदन हाे चुके हैं, उन्हें अब दाेबारा आवेदन करने की जरूरत नहीं हाेगी।

चीफ प्राॅक्टर प्राेफेसर अरविंद पारीक का कहना है कि अब विद्यार्थियाें काे केवल थर्ड ईयर की मार्कशीट ही लगानी हाेगी। अन्य काेई और औपचारिकता पूरी नहीं करनी हाेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Merit will change with final year result, so the admission process