सीकर | राजस्थान राज्य बाल संरक्षण आयोग की टीम ने गुरुवार को छात्राओं की शिकायत के मामले में जांच के लिए मोदी स्कूल लक्ष्मणगढ़ पहुंची। टीम ने छात्राओं को उपलब्ध करवाई जा रही सुविधाओं सहित अन्य जरूरी जानकारी जुटाई। कुछ अन्य दस्तावेज संस्थान से मांगे गए हैं।
जयपुर में चार सितंबर को होने वाली बाल आयोग की मीटिंग में संस्थान प्रतिनिधि इन दस्तावेजों के साथ पेश होंगे। इसके बाद मामले पर निर्णय लिया जाएगा। आयोग सदस्य शिवभगवान नागा ने बताया कि आयोग के समक्ष कुछ छात्राओं ने संस्थान की अव्यवस्थाओं और फीस के मामले में शिकायत की थी।
मामले में आयोग ने मोदी कॉलेज को तीन नोटिस जारी किए थे। लेकिन उनकी ओर से कोई जवाब पेश नहीं किया गया। इस पर आयोग ने शिवभगवान नागा की अध्यक्षता में पांच सदस्यों की जांच कमेटी गठित की। कमेटी में आयोग सदस्य नुसरत नकवी, राज्य बाल आयोग उपनिदेशक पवन पूनिया, बाल अधिकारिता सहायक निदेशक प्रियंका पारीक, जिला शिक्षा अधिकारी को बतौर सदस्य शामिल किया गया।
नागा ने बताया कि पूर्व में मामले की जांच जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा मामले की जांच की गई थी। जांच रिपोर्ट बताया गया कि संस्थान द्वारा विभागीय उचधिकारयों के आदेशों की अवहेलना, जांच कार्य में असहयोग, नियमों की पालना नहीं करना, आरटीआई नियमों का उल्लंघन पाया गया।
छात्राओं ने शिकायत में बताया कि संस्थान को फीस जमा करवाने के बावजूद बकाया बताई जा रही है। बस सुविधा के ज्यादा पैसे चार्ज किए जाते हैं।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today