गिर्वा पंचायत समिति में एक दिन पहले कांग्रेस नेताओं और कुछ सरपंच के भीड़ के साथ प्रदर्शन करने पर जिले के बीडीओ गुरुवार को कलेक्टर चेतन देवड़ा से मिले। इनके साथ गिर्वा की बीडीओ सुप्यार कपुरिया भी थी। जिले के बीडीओ ने घटना का हवाला देते हुए कोरोना के समय सोशल डिस्टेंस की अवहेलना कर धरना प्रदर्शन करने पर सवाल उठाया।
गिर्वा बीडीओ के चैंबर में जबरन 40-50 लोगों के घुसने की शिकायत की। कलेक्टर से कहा कि यह कोरोना प्रोटोकॉल की अवहेलना के साथ ही राजकार्य में बाधा का मामला भी बनता है। भविष्य में ऐसी घटना नहीं हो इसकी व्यवस्था करें और बीडीओ को सुरक्षा गार्ड मुहैया करवाएं। जिले के बीडीओ ने सीईओ जिला परिषद, डॉ मंजू को भी शिकायती पत्र साैंपा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today