पहाड़ी|कस्बे के धीमरी रोड के समीप बाइक सवार चार जनों द्वारा एक ट्रक को रुकवा कर ट्रक चालक और परिचालक से जमकर मारपीट की ओर 35 हजार रुपये लूट कर ले गए। जिसकी चालक-परिचालक द्वारा पुलिस थाने पहुंच कर मामला दर्ज कराया गया। जानकारी के अनुसार थाना कामां लेवडा निवासी जमालु पुत्र सहदेव ने बताया कि वह ट्रक चालक है। बुधवार को शाम करीब 6 बजे वह ट्रक लेकर नांगल क्रशर जॉन जा
रहा था। जैसे ही पहाड़ी कस्बे से धीमरी रोड की तरफ चला तभी सामने से दो बाइकों पर बैठकर चार लोग आ रहे थे। उन्होंने ट्रक को रुकवाया और चालक जमालु को खींचकर उसके साथ मारपीट करना शुरू कर दिया गया। चालक को बचाने के लिए परिचालक आसिफ़ गाड़ी से नीचे उतरा तो सभी ने मिलकर आसिफ के साथ जमकर मारपीट की और जेब मे रखे 35 हजार रुपयों को लूट कर माैके से फरार हो गए। माैके पर भीड़ होने पर लूटपाट करने वालों की जानकारी की गई तो लियाकत पुत्र मुवीन, रिजवान पुत्र लियाकत, इरफान पुत्र इदरीस और एक अन्य भोलावास निवासी कुरैशी बताया गया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today