Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

और फैला रोग, अब 329 नए संक्रमित, 2 और मौतें

शहर के मानसरोवर, मालवीय नगर, झोटवाड़ा, सांगानेर, विद्याधर नगर, जगतपुरा, सोडाला, सिविल लाइंस आदि क्षेत्रों में कोरोना बे-लगाम होता जा रहा है। सरकार की ओर से बार-बार सोशल डिंस्टेसिंग की सख्ती से पालना, मास्क लगाने की कह रहे है, फिर भी आमजन लापरवाही बरत रहे है।

जयपुर में 329 नए संक्रमित केसेज में से 2 की मौत हुई है। अब तक का आंकड़ा 14 हजार के पार हो गया है। इनमें से 294 लोगों ने दम तोड़ दिया है। करणी विहार थाने में तैनात कोरोना पॉजिटिव एएसआई मोहन लाल की इलाज के दौरान गुरुवार को एसएमएस हॉस्पिटल में मौत हो गई। थानाधिकारी पन्ना लाल ने बताया कि मोहन लाल करीब 20 दिन पहले बीमार हुए थे। इलाज के लिए भर्ती हुए थे, जहां पर 26 अगस्त उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आ गई थी।


कहां कितने नए मरीज मिले

मानसरोनर-37, मालवीय नगर-33, सांगानेर-29, झोटवाड़ा-23, दुर्गापुरा-22, अजमेर रोड-14, बगरू, वैशाली नगर में 12-12, विद्याधर नगर, टोंक रोड, ब्रह्मपुरी में 9-9, जगतपुरा, मुरलीपुरा, अादर्श नगर, शास्त्री नगर में 8-8, गोपालपुरा-7, बापू नगर, जवाहर नगर, सोडाला में 6-6, चाकसू, लूनियावास में 4-4, आमेर, सीतापुरा में तीन-तीन, गांधी नगर, हरमाड़ा में दो-दो, बस्सी, गोनेर रोड, गोविन्दगढ़, हसनपुरा, जेएलएन मार्ग, खोनागोरियान, लाल कोठी, महेश नगर, माणक चौक, फुलेरा,राजापार्क, रामगंज, रेनवाल, सीकर रोड, सिंधी कैंप और सिरसी में एक-एक पॉजिटिव मिला है।

पॉजिटिव : 14001 डेथ: 294
रिकवर: 8750 डिस्चार्ज: 8750
एक्टिव केस: 4957 प्रवासी : 750



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
And spread disease, now 329 new infected, 2 more deaths