Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 11 सितंबर 2020

बदहाल सड़कों से मिलेगी राहत,सवा तीन कराेड़ की लागत से सड़कों का निर्माण

भरतपुर| बदहाल सड़कों से त्रस्त शहर को जल्द राहत मिलेगी। नगर निगम ने करीब साव तीन करोड़ की लागत से सड़कों का निर्माण 21 सितंबर से कराने का निर्णय लिया है। इस संबंध में मंगलवार को नगर निगम आयुक्त नीलिमा तक्षक ने संवेदकों की मीटिंग ली, जिसमें बरसात समाप्त होते ही सड़कों का निर्माण प्रारंभ करने के निर्देश दिए।

इस पर संवेदकों ने कार्यादेश मिल चुके टेंडरों का काम 21 सितंबर से प्रारंभ करने का आश्वासन दिया। आयुक्त ने बताया कि बरसात के कारण सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ नहीं कराया जा रहा था। क्योंकि बारिश से सड़कों को नुकसान होता है। अब मानसून विदाई का समय आ गया है। इसलिए स्वीकृति सभी सड़कों का निर्माण कार्य 21 और शेष का एक अक्टूबर से प्रारंभ हो जाएगा।

सभी संवेदकों को समय पर और गुणवत्ता पूर्वक निर्माण कार्य करने के निर्देश दिए गए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार राजेंद्र नगर से आयुक्त निवास, बी नारायण गेट कच्चा कुंडा से भगतसिंह स्कूल चौराहा, जवाहर नगर बी, सी और डी ब्लाक, कन्नी गुर्जर से लुपिन चौराहा, गोविंदसिंह सर्किल से मडरपुर रोड, एमएसजे कालेज से मडरपुर रोड, सूरजपोल चौराहा से जिला परिषद होते हुए गोविंद सर्किल, पशु चिकित्सालय से सलूजा अस्पताल,लाल कोठी से मडरपुर फाटक, सदर गेट से मडरपुर रोड, संत कृपाल स्कूल से जीवन निर्माण संस्थान तक सड़क का निर्माण होगा। इसके अलावा पुष्प वाटिका, जवाहर नगर में सीसी का भी काम होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today