Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 12 सितंबर 2020

सरकारी कार्यालय परिसर में पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

रोहनवाड़ी| शिक्षक संघ राष्ट्रीय ब्लाॅक गांगड़तलाई के शिक्षकों ने धरती मां का करे शृंगार अभियान के तहत गुरुवार को सरकारी स्कूलों, आंगनबाड़ी केंद्रों, सीएचसी गांगड़तलाई, सीबीईओ कार्यालय, पीएचसी सल्लोपाट, पंचायत समिति गांगड़तलाई, तहसील कार्यालय परिसर मंे रुद्राक्ष, गुलमोहर, काली कनेर, अकाशिया, बेड़ा, शीशम आदि किस्म के 200 से अधिक पौधे रोपे। तहसीलदार शांतिलाल जैन ने तहसील परिसर में पौधरोपण कर कहा कि शिक्षक संघ राष्ट्रीय के धरती माता का करे शृंगार अभियान के तहत पौधरोपण कार्य सराहनीय है।

इस दाैरान शंकरलाल वडेरा नायब तहसीलदार समेत स्टाफ मौजूद रहा। डॉ. भगत तंबोलिया की अध्यक्षता में पीएचसी सल्लाेपाट मंे पौधरोपण किया। सल्लोपाट थाना परिसर में हैड कांस्टेबल बादरमल, लोकेश पाटीदार, गटूलाल व स्टाफ ने पौधे रोपे।

सल्लोपाट. राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय सल्लोपाट में प्रधानाचार्य राजेश कुमार के सान्निध्य में नवाब खान, ओमप्रकाश वर्मा, दुर्गेश कुमार, राकेश शर्मा, राजेश खांट, मोहनलाल, छगनलाल ने पाैधराेपण में सहयोग किया। पौधरोपण कार्यक्रम में उपशाखा मंत्री वजीर खान, सरदार सिंह, वरिष्ठ कार्यकर्ता रज्जाक शेख व विद्यालय स्टाफ उपस्थित रहा। इस दौरान सभी ने पोधों की सुरक्षा अाैर सार संभाल की जिम्मेदारी ली।

तलवाड़ा. राउमावि कोहाला में इको क्लब और स्काउट गाइड के तत्वावधान मंे पौधरोपण किया। अध्यक्षता प्रधानाचार्य लोकेश तेली ने की। मुख्य अतिथि हितेंद्र शुक्ला, सुरेंद्र पंड्या, लक्ष्मणलाल बलाई रहे। इको क्लब प्रभारी प्रथम व्यास ने बताया कि स्कूल परिसर में वाटिका बनाकर विभिन्न किस्म के फलदार, छायादार पौधे और फूलों की क्यारियां लगाई। इस दौरान कपिल गुर्जर, दीपेश जोशी, हेमेंद्रसिंह, कार्तिक पंड्या मौजूद रहे।