राजस्थान सरकार व पटवार संघ के बीच हुए समझौते को लागू नहीं करने के विरोध में पटवार संघ खंडेला ने तहसील अध्यक्ष मीना कुमारी के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी राकेश कुमार को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में बताया गया कि राजस्थान सरकार के साथ राजस्थान पटवार संघ के समय-समय पर वेतनमान सुधार आदि के संबंध में समझौते हुए हैं।
लेकिन सरकार संघ से हुए समझौतों को लागू नहीं कर रही है और न ही पटवारी की वेतन विसंगति एवं वेतन सुधार हेतु कोई नीतिगत निर्णय ले रही है। इसके कारण संपूर्ण राज्य के पटवारियों में रोष व्याप्त है। इसको लेकर शनिवार को संपूर्ण राजस्थान के सभी उपखंड कार्यालय के आगे राजस्थान पटवार संघ द्वारा सरकार सद्बुद्धि यज्ञ करेगी।
यदि राज्य सरकार ने पटवार संघ की मांगों का शीघ्र निस्तारण नहीं किया तो 13 सितंबर को बैठक आयोजित कर आगामी रणनीति बनाकर आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन देने वालों में मंजू बाजिया, सीताराम मंगावा, करण सैनी, रवि मीणा ,राजेश वर्मा, बाबूलाल खेरवा, रोहिताश सहित अन्य शामिल थे।
नकली खाद-बीज एवं कीटनाशक बनाने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग
किसानों ने कस्बे के नीमकाथाना मार्ग स्थित एक मकान में नकली खाद-बीज एवं कीटनाशक का अवैध कारखाना चलाने के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। मामलें में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया था लेकिन शेष आरोपी अभी तक पुलिस गिरफ्त से दूर है। क्षेत्र के विभिन्न किसान संगठनों ने मुख्यमंत्री एवं पुलिस के आला अधिकारियों से दोषियों के शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की।
गिरफ्तारी नहीं करने पर आंदोलन की चेतावनी दी है। जानकारी के मुताबिक 5 जुलाई को नकली खाद-बीज व कीटनाशक बनाने के अवैध कारोबार का खुलासा किया था। जांच के दौरान इस अवैध कारोबार का नली नकली माल जयपुर, सीकर समेत प्रदेश के 10 जिलों में आपूर्ति करने का खुलासा हुआ।
किसान संगठनों का कहना है कि खेतों में अच्छी पैदावर के लिए किसान कर्ज लेकर अच्छे ब्रांडेड खाद, बीज एवं दवा खरीदते हैं लेकिन इस प्रकार के अवैध कारोबार करने वाले किसानों से धोखा कर मोटा मुनाफा कमा रहे हैं। अगर नकली खाद, बीज, दवा के कारोबारियों को नहीं पकड़ा गया तो आंदोलन करेंगे।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today