Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 4 सितंबर 2020

बिजली की बढ़ी दरों, सरचार्ज और स्थायी शुल्क के विरोध में लोगों ने जीएसएस पर प्रदर्शन किया

बिजली दरों, फ्यूल सरचार्ज व स्थायी शुल्क में बढ़ोतरी के विरोध में गुरुवार काे ग्राम पंचायत घमंडिया व सरदारपुरा बीका के ग्रामीणों ने सरदारपुरा बीका सब स्टेशन पर एक घंटे का सांकेतिक धरना लगाकर प्रदर्शन किया। ग्रामीणाें ने जीएसएस सरदारपुरा बीका के इंचार्ज राकेश झांझड़ा के मार्फत जोधपुर विद्युत डिस्कॉम सूरतगढ़ एक्सईएन के माध्यम से मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन साैंपा। ज्ञापन में दाे माह का बिल माफ करने, सरकार व बिजली कंपनियां अपनी बढ़ी हुई दरें वापिस लेने की मांग की।

एडवोकेट अनिल खीचड़ ने कहा कि काेराेना महामारी से निपटने के लिए 24 मार्च से अब तक लाॅकडाउन के चलते आम आदमी का व्यापार व जनजीवन प्रभावित हुआ है। बिजली कंपनी की हठधर्मिता के चलते गरीब आदमी पर बिजली बिल का भार डालकर 2 प्रतिशत जुर्माना लगाने व कनेक्शन काटने का भय दिखाकर बिल भरने के लिए मजबूर किया जा रहा है।

इस मौके पर घमंडिया सरपंच रामकुमार गोदारा, हनुमान गोदारा, सुभाष देहडू, रामकुमार ढाल, राजेंद्र भंगू, भूपसिंह जाखड़, भागीरथ खीचड़, विकास गोदारा, नायब सिंह, गुबचन, साजनराम, खेता सिंह, हरजीराम, जरनैल, शिवराज, विनोद, शंकरलाल व धर्मपाल सहित सैकड़ों ग्रामीण मौजूद थे।

ग्रामीण धर्मपाल भांभू, चंद्र ज्याणी, सुभाष सुथार, सुरेश सुथार व इंद्राज ने कहा कि लोगों को मजदूरी नहीं मिल रही और सरकार रुपया वसूलने पर लगी हैं। उन्होंने आश्चर्य व्यक्त किया कि लाॅकडाउन में मीटर की रीडिंग लेने कोई नहीं आया और यहां बीपीएल परिवारों को 400 से 500 रुपए का बिल आ रहा था।

उसको अब 4 से 5 हजार व अन्य को 10 हजार से ऊपर के बिल दिए गए हैं। इसमें कई गुणा ज्यादा स्थायी शुल्क में बढ़ोतरी की गई है। ग्रामीणों ने चेतावनी दी कि जीएसएस के अन्तर्गत आने वाले गांव घमंडिया, 26एलजीडब्ल्यू, सरदारपुरा बीका, लालपुरा ओडान, भादवांवाली ढाणी, 6, 7, 8 डीबीएन व ढाणी के लोग बिजली बिल का बहिष्कार करते हुए 6 सितम्बर से बीका जीएसएस पर अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
People demonstrated on GSS to protest against increased electricity rates, surcharge and permanent charges