Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 9 सितंबर 2020

अब काेटड़ा में भी मानव तस्करी विरोधी यूनिट

जिले से गुजरात में मानव तस्करी के बढ़ते मामलाें की राेकथाम के लिए अब काेटड़ा में भी मानव तस्करी विराेधी यूनिट खुलेगी। इसके लिए सरकार की तरफ से हां हाे चुकी है, अब पुलिसकर्मियाें की तैनाती बाकी है। इस यूनिट में इंस्पेक्टर सहित 8 पुलिसकर्मियाें का जाब्ता हाेगा।

इस समय सिर्फ शहर में यूनिट है, जाे जिलेभर में मानव तस्करी राेकने का काम कर रही है। दाेनाें यूनिट के पास थाना क्षेत्र की तरह ही अलग-अलग एरिया रहेंगे। काेटड़ा यूनिट काे आस-पास के तीन-चार थाना क्षेत्र का चार्ज दिया जा सकता है।
जरूरत इसलिए : बीटी कपास की खेती में उदयपुर से गुजरात में लगातार मानव तस्करी हाेती आई है। पुलिस कार्रवाई ताे हाेती है लेकिन पूरी तरह से राेकथाम नहीं हुई है। वजह यह कि इलाका बड़ा और जाब्ता कम है। मानव तस्करी में मुख्य रूप से काेटड़ा, झाड़ाेल-फलासिया और शहर में हाईवे से हाेते हुए खेरवाड़ा से बाल श्रमिकाें काे गुजरात ले जाया जाता है।

यूनिट में अभी 8 सदस्य हैं, जिनके साथ कुछ एनजीओ भी जुड़े हैं। एसएसपी कैलाशचंद्र बिश्नोई ने बताया कि काेटड़ा में यूनिट खुलने से मानव तस्करी पर प्रभावी राेकथाम होगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today