Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 9 सितंबर 2020

देवाली पहुंची 9 इंजीनियरों की टीम, कमजाेर हाे चुके नहर के किनारे काे किया सुरक्षित

देवाली में मदार नहर का किनारा धंसने का मामला उजागर हाेने पर मंगलवार सुबह जल संसाधन विभाग, नगर निगम और यूआईटी के 9 इंजीनियर माैके पर पहुंचे। नहर के इस हिस्से काे सुरक्षित स्थिति में लाया गया है।
मामला गंभीर मान जल संसाधन विभाग के एसई आरके जैमिनी, एक्सईएन विनीत शर्मा, क्षेत्रीय एईएन जीवनराम मीणा और जेईएन नीतेश नायक माैके पर पहुंचे।

जैमिनी ने डाउन स्ट्रीम में बड़ी मात्रा में सीपेज की स्थिति भी देखी। नगर निगम के एसई मुकेश पुजारी, एक्सईएन शशिबाला सिंह, एईएन मधुश्याम चाैबीसा, हरीश त्रिवेदी और यूआईटी जेईएन राजीव साेनी भी आए। करीब 15 फीट चाैड़ाई में नहर का किनारा खाेखला पाया।

स्थिति देख चिकलवास पिकअप वियर से मदार नहर में पानी का प्रवाह बंद करवाया गया। उसके बाद जेसीबी मंगवाकर नहर के किनारे कमजाेर हाे चुके हिस्से काे कटवाकर उसमें रेत के कट्टे भरकर फिर से जमीन समतल की गई।

इससे पहले पार्षद अरुण टांक, मुकेश गमेती, अली असगर आदि ने नहर किनारे गड्ढे के आसपास मिट्टी के कट्टे रखवाए ताकि वाहनाें की आवाजाही से और ज्यादा नुकसान न हाे। मदार नहर पर भारी वाहनाें की आवाजाही पर पाबंदी लगाने की मांग की।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Team of 9 engineers arrived in Dewali, safe in the bank of the abandoned canal