Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

बुधवार, 9 सितंबर 2020

लॉकडाउन के 72 दिनों में 544 केस और 2 मौत अनलॉक के तीन माह में 2253 संक्रमित मिले, 49 ने जान गंवाई

लॉकडाउन के 72 दिनों के दौरान कोरोना संक्रमण की रफ्तार अब अनलॉक में बेलगाम हो गई है। लॉकडाउन के 72 दिनों में 544 संक्रमित मिले थे और 2 मरीजों की मौत हुई थी, जबकि अनलॉक के 100 दिनों में यानी 8 सितंबर तक 2559 कोरोना संक्रमित निकले। इनमें से 49 संक्रमितों की जान जा चुकी है।

जिले में पिछले 45 दिनों से लगातार औसत 45 संक्रमित सामने आ रहे हैं, जबकि हर तीन में एक संक्रमित की जान जा रही है। हैरानी की बात यह है कि कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार के बीच सरकार-जिला प्रशासन-चिकित्सा विभाग सीरो सर्वे के जरिए एंटी बॉडी टेस्ट तक नहीं करा रहा है।

बिना एंटी बॉडी टेस्ट कराए हर्ड इम्युनिटी डवलप हो पाने का पता नहीं लगाया जा सकता है। जबकि दिल्ली-इंदौर जैसे शहरों में हर्ड इम्युनिटी का पता लगाने के लिए लगातार सीरो सर्वे कराया जा रहा है।
कानजी का हाटा में कराएंगे सर्वे
कोरोना एिप सेंटर रहे कानजी का हाटा क्षेत्र में पिछले एक महीने से एक भी संक्रमित नहीं मिला है। ऐसे में यहां लोगों में कोरोना वायरस के प्रति हर्ड इम्युनिटी डवलप होना माना जा रहा है। इस क्षेत्र में अब सीरो सर्वे कराया जाएगा। क्योंकि इस क्षेत्र के ज्यादातर घरों में करीब 500 संक्रमित मिले थे।
डॉ. दिनेश खराड़ी, सीएमएचओ, उदयपुर
अब तक : 3103 संक्रमित मरीज मिले, 51 की मौत

एक महीने में शहर के 242 क्षेत्रों में कोरोना की दस्तक

अगस्त से अब तक शहर के 242 क्षेत्रों में कोरोना वायरस दस्तक दे चुका है।
वर्तमान में सर्वाधिक 899 संक्रमित शहरी क्षेत्र में निकले हैं।
सेक्टर-14, सेक्टर-9, सेक्टर-11, सेक्टर-3, सेक्टर-4, टेकरी, फतहपुरा, सुंदरवास क्षेत्र में सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।ऑक्सीजन पर है 70 संक्रमित : उदयपुर में अब तक 51 कोरोना संक्रमितों की जान जा चुकी है। हालात ये हैं कि 150 बेड के ईएसआई कोविड हॉस्पिटल में 160 से ज्यादा संक्रमित भर्ती हैं।

इनमें से 70 ऑक्सीजन पर हैं। कई मरीजों को सिलेंडर से ऑक्सीजन दी जा रही है। क्योंकि ईएसआईसी के सभी 160 बेड पर सेंट्रलाइज्ड ऑक्सीजन सिस्टम से सप्लाई की व्यवस्था अभी तक नहीं है। ऐसे में कई गंभीर संक्रमितों को सिलेंडर से ही ऑक्सीजन दे रहे हैं, जबकि सिलेंडर काे बदलने में लगने वाला समय जानलेवा हो सकता है।

40 नए केस

मिलेउदयपुर के एक, राजसमंद के दो संक्रमितों की मौतउदयपुर| चित्रकूट नगर स्थित ईएसआई कोविड हॉस्पिटल में भर्ती अंबामाता निवासी कोरोना संक्रमित 44 वर्षीय महिला, राजसमंद निवासी 67 वर्षीय महिला और 70 वर्षीय पुरुष की मंगलवार को मौत हो गई है। दूसरी ओर, जिले में 40 नए संक्रमित मिले। इनमें से 32 शहरी क्षेत्र के हैं। संक्रमितों में 6 कोरोना वरियर, 10 क्लोज कांटेक्ट और 24 नए हैं।

सिटी कोविड-19 प्रभारी डॉ. शंकर बामनिया ने बताया कि एमबी अस्पताल में कार्यरत 40 वर्षीय पुरुष वरिष्ठ चिकित्सक, 25 वर्षीय पुरुष चिकित्सक, 50 व 47 वर्षीय महिला नर्स, 22 वर्षीय पुरुष नर्स, गीतांजलि मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल की 22 वर्षीय महिला चिकित्सक, 35 और 32 वर्षीय पुरुष पुलिस जवान में संक्रमण की पुष्टि हुई है।
नए मामले : बलीचा में युवक, आनंद नगर यूनिवर्सिटी रोड पर महिला, विनायक नगर में पुरुष, सेक्टर-9 में वृद्धा, न्यू केशव नगर में वृद्ध, हाथीपोल में वृद्ध, देबारी में वृद्धा, कुंजरवाड़ी में वृद्ध, मल्लातलाई में वृद्धा, भूपालपुरा में 52 वर्षीय पुरुष, सेक्टर-5 में 68 वर्षीय पुरुष, सलूंबर में वृद्ध, भुवाणा में वृद्धा, तीतरड़ी के पास 52 वर्षीय पुरुष, सवीना में वृद्ध, न्यू शक्ति नगर में 40 वर्षीय महिला

सुखाड़िया सर्कल की वृद्धा, शोभागपुरा में युवक, नाकोड़ा नगर में युवक, सेक्टर-3 में वृद्ध, अंबामाता में दो वृद्ध, अशोक नगर रोड पर वृद्ध, बलीचा में वृद्धा, मावली में युवक, सेक्टर-12 में युवक, टेकरी चौराहा पर वृद्धा व युवक, वारियों की घाटी में वृद्ध, दिल्ली गेट पर महिला, शोभागपुरा में 52 वर्षीय पुरुष, बोहरवाड़ी में 60 वर्षीय पुरुष कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
544 cases and 2 deaths in 72 days of lockdown, 2253 were found in three months of unlock, 49 lost their lives.