सैन्य गतिविधियों की मूवमेंट और डिप्लोयमेंट संबंधी सूचनाएं पाकिस्तान पहुंचाने के मामले में दो सप्ताह पहले पकड़े गए जासूस मुस्ताक अली के सहयोगी मीरा खान को भी इंटेलीजेंस ने गिरफ्तार कर लिया है। मीरा खान पर आरोप है कि जासूसी की एवज में मुस्ताक अली को उसी ने पाकिस्तान से नकदी एवं मिठाइयां सहित अन्य सामान पहुंचाया था।
मीरा खान भी अली के साथ पाकिस्तान की यात्रा कर चुका है। एडीजी (इंटेलीजेंस) उमेश मिश्रा ने बताया कि मीरा खान (38) बाड़मेर जिले चौहटन थाना क्षेत्र के मत्ते का तला गांव निवासी खैरा खान का पुत्र है। उसे शासकीय गुप्त बात अधिनियम 1923 के तहत मुकदमें में गिरफ्तार किया गया है। मिश्रा ने बताया कि मुस्ताक एवं मीरा की जान-पहचान बाड़मेर के सेड़वा में हुई थी। मुस्ताक अली ही मीरा खान को दिल्ली लेकर गया और फिर पाकिस्तान जाने का वीजा लगवाया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today