Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

पुलिसकर्मी को सस्ता एसी बेचने की कोशिश कर रहे दो टटलूबाज पकड़े

क्षेत्र के टटलूबाज आजकल अपने बिछाये जाल में ही खुद फंस रहे है। इसी क्रम में पुलिसकर्मी को एसी बेचने के नाम पर ठगने का प्रयास करते दो टटलू बाज लवाण घाटी निवासी शाहरुख व नगर निवासी रुकमीन को पकड़ा है। जबकि इनका साथी मुंडिया निवासी मुश्ताक भाग गया।

इनके पास से 10,600 रुपए नगद, 4 एंड्रॉयड फ़ोन,15 सिम, चार बैंक चेक बुक, 23 एटीएम कार्ड, 6 पेटीएम कार्ड, दो आधार कार्ड, एक आयकर प्रमाण पत्र जब्त किया है। एसएचओ सुनील कुमार ने बताया कि थाने के कांस्टेबल विजय सिंह की फेसबुक आईडी पर रुकमीन डेमरोत की फ्रेंड रिक्वेस्ट आयी। जिस पर एक एसी का फोटो डाल कर उसे बेचने की बात लिखी थी।

इस पर एसएचओ ने विजय सिंह से बोगस ग्राहक बन कर अपराधियों को दबोचने को कहा। विजय सिंह ने ठगों से बताए नम्बर पर बात की तो 13 हजार रुपए में सौदा हुआ। ठगों ने एक हजार रुपए एडवांस मांगे। कांस्टेबल ने उनके बताए नंबर पर एक हजार रुपए डाल दिये।

ठगों ने उन्हें नगर रोड पर इमलारी वाले रास्ते पर बुलाया तो कांस्टेबल रामदेव सिंह व विजय सिंह वहां पहुंचे। थोड़ी देर बाद एक ब्रेजा कार आयी तो उसमें सवार तीन जनों को पकड़ा गया जिनमें से आस मोहम्मद भाग गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today