Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

आगरा-मथुरा समेत यूपी के लिए बसें शुरू, 5 से संख्या बढ़ेगी

लंबे इंतजार के बाद राजस्थान से यूपी में आगरा, मथुरा, सोरोंजी, अलीगढ़, हाथरस, इटावा, फर्रुखाबाद और फिरोजाबाद के लिए रोडवेज बसें शुरू हो गई हैं। इसके लिए दोनों राज्यों में सहमति बन गई हैं। इनका टाइम टेबल अगले एक-दो दिन में जारी कर दिया जाएगा।

5 सितंबर के बाद इनकी संख्या और बढ़ा दी जाएगी। राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि गृह मंत्रालय की ताजा गाइड लाइन के बाद फिलहाल कुछ सीमित मार्गो पर ही बसें शुरू की जा रही हैं। इनमें राजस्थान से ग्वालियर के लिए भी बसों का संचालन प्रस्तावित है।

इनके अलावा राजस्थान में सभी धार्मिक स्थलों और मध्य प्रदेश में विभिन्न मार्गो पर 7 सितंबर से बसें शुरू कर दी जाएंगी। इन सभी मार्गो की समय सारणी एवं ऑनलाइन टिकिट राजस्थान रोडवेज की बेवसाइट https://ift.tt/3jAFEKM. gov.in पर उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

ऑनलाइन बुकिंग पर 5 प्रतिशत कैश बैक का लाभ लिया जा सकता है। संबंधित बस स्टैंड पर भी टिकिट काउन्टर या बस के अन्दर कंडक्टर से भी टिकिट लिया जा सकता है। बस मे सवारियां केवल अनुमत बैठक क्षमता तक ही बिठाई जाएंगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today