Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

एक कमरे में 16 से ज्यादा छात्र नहीं होंगे, 8 केंद्र बनाए

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की पूरक परीक्षाएं गुरुवार से शुरू हो रही हैं। ये परीक्षाएं 12 सितंबर तक सुबह 8.30 से 11.45 बजे तक होंगी। इनके लिए जिले में 8 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। यहां 2594 विद्यार्थी परीक्षा देंगे।
कोरोना संक्रमण के बचाव के लिए इस बार परीक्षा कक्ष में अधिकतम 16 विद्यार्थी ही बैठ सकेंगे। इससे पहले 24 छात्रों को बिठाए जाने की व्यवस्था थी।

परीक्षार्थियों के बीच में पूरी सोशल डिस्टेंसिंग रखी जाएगी।

थर्मल स्क्रीनिंग के बाद ही परीक्षार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा। इस दौरान मुंह पर मास्क लगाना आवश्यक होगा।
जिला शिक्षा अधिकारी प्रेम सिंह ने बताया कि इस परीक्षा के लिए जो केन्द्र बनाए गए हैं उनमें मास्टर आदित्येन्द्र राउमावि भरतपुर, महाराजा बदन सिंह राउमावि भरतपुर, रामावि रेल्वे, एसबीके राबाउमावि भरतपुर, राउमावि बयाना, राउमावि नदबई, राउमावि डीग एवं राबाउमावि डीग हैं।

पूरक परीक्षा के लिए सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। प्रश्न पत्रों का वितरण मंगलवार को किया जा चुका है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today