Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 3 सितंबर 2020

एक दिन में मरीजों का नया रिकॉर्ड, सर्वाधिक 352 नए रोगी

प्रदेश ही नहीं, जयपुर में भी कोरोना संक्रमण हर दिन नए रिकॉर्ड बना रहा है। बुधवार को एक दिन में सबसे अधिक 352 पॉजिटिव केस सामने आए। हालांकि राहत की बात यह है कि इतने अधिक केस मिलने के बावजूद मौतों की संख्या थमी हुई है।

बुधवार को केवल एक मरीज की मौत हुई। अब कुल रोगी बढ़कर 11451 हो गए हैं, जबकि मौतों की संख्या 278 पर पहुंच गई है। हर दिन बढ़ते मरीजों के बीच सरकार, चिकित्सा विभाग और आमजन की चिंता गहरा रही है। सरकार कह रही है कि जांच संख्या बढ़ने से केस बढ़े हैं, वहीं चिकित्सा विभाग इसके पीछे आमजन की लापरवाही और नियमों का पालन नहीं करने को भी कारण बता रहा है।

दूसरी ओर, कोविड के बढ़ते केस में हैल्थ वॉरियर्स के लिए फिर से खतरा बढ़ने लगा है। मरीजों का इलाज कर रहे डॉक्टर्स, नर्सिंग स्टाफ और रेजीडेंट कोरोना पॉजिटिव आ रहे हैं। एसएमएस के सर्जरी विभाग के 12 कर्मचारी पिछले तीन दिन में पॉजिटिव आ चुके हैं। शहर के लगभग हर क्षेत्र से केस आने से जोखिम बढ़ रहा है।

झोटवाड़ा में रिकॉर्ड मरीज
बुधवार को झोटवाड़ा में 62, वैशाली नगर-37, मुरलीपुरा 33, विद्याधर नगर 24 व सोड़ाला 21 केस सामने आए हैं। अजमेर रोड 14, ब्रह्मपुरी 8, महेश नगर, सीकर रोड और टोंक फाटक 7-7, चांदपोल, गोविंदगढ़, जवाहर नगर, माणक चौक, राजापार्क 6-6, गांधीनगर, कोटपूतली, एमडी रोड, एसएमएस 5-5, बनीपार्क, हसनपुरा 4-4, आदर्श नगर, जौहरी बाजार, ज्योति नगर, रामगंज में 3-3, आमेर, चौड़ा रास्ता, सिविल लाइन, जयसिंहपुरा खोर, शास्त्री नगर, टोंक रोड से 2-2, अम्बावाड़ी, सी-स्कीम, गंगापोल, जामडोली, लालकोठी, ट्रांसपोर्ट नगर, विधायकपुरी और विराट नगर से 1-1 केस सामने आए हैं। दो जनों का एड्रेस क्लीयर नहीं है और 5 प्रवासी हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today