Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

सड़क पर बहते पानी से हादसे की आशंका, ग्रामीणों का प्रदर्शन

कोलवा कस्बे के बीच से होकर गुजर रहे मुख्य रास्ते मे नाली का पानी आने को लेकर ग्रामीणों ने विरोध प्रदर्शन किया। ग्रामीणों ने बताया कि गांव करीब एक वर्ष पहले ग्राम पंचायत द्वारा सड़क व नाली का निर्माण कराया गया था ताकि घरो का आने वाला पानी नाली से होकर आगे निकल जाए, लेकिन नाली बनाने के बाद ग्राम पंचायत द्वारा कोई साफ सफाई नही कराई गई है। नाली का निर्माण भी बिना पानी निकासी की ढलान देखे ही करवा दिया। जिसके कारण नाली का पानी सड़क पर फैलता है। सीनियर स्कूल व उप स्वास्थ्य केंद्र पर जाने वाले रास्ते में भी हमेशा पानी रहने से लोगो को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि गांव से होकर कुंडल,कोलवा फाटक, धनावड़, गुडलिया जाने का मुख्य रास्ता है जिस पर हमेशा नाली का पानी बहने से तिराहे पर दुर्घटना होने की आशंका बनी रहती है। कई बार बाइक सवार लोग फिसलकर चोटिल भी हो चुके है । तिराहे पर स्थित परचूनी व मिठाई के दुकानदार ने बताया कि पानी भरा रहने से ग्राहकों आने जाने में भी परेशानी होती है। तेज गति में बाइक या बड़ा वाहन गुजरता है तो पानी से कीचड़ उछलकर दुकान तक पहुच जाता है व नाली का पानी होने के कारण हमेशा दुर्गंध आती रहती है। नाली में हमेशा पानी भरा रहने से मच्छर व कीड़े पैदा हो रहे है। जिससे बीमारी का डर भी सताने लगा है। ग्रामीणों ने प्रशासन से समस्या के समाधान की मांग की। इस दौरान महावीर सिंह, सोनू, मोनू, शैलेन्द्र सिंह, छोटू हरिजन, सुमेर सिंह ठाकुर, हर्षवर्धन, आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Fear of accident due to running water on the road, villagers demonstrate