Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 25 सितंबर 2020

अभावग्रस्त लोगों को सोलर लालटेन का वितरण

अखिल भारतीय विद्या भारती संस्थान द्वारा संचालित आदर्श विद्या मंदिरों द्वारा जो अभावहीन लोगों के घरों में उजाला करने के लिए बुधवार को सोलर लालटेन का वितरण किया गया। मोडा बालाजी मंदिर प्रांगण में जरुरतमंदों को सोलर लालटेन वितरण करते हुए भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ रतन तिवारी ने कहा कि गरीबों के जीवन में उजाला करने का कार्य बहुत ही सराहनीय है। आदर्श शिक्षा समिति के व्यवस्थापक डा शंकर लाल शर्मा ने कहा कि गुजरात के दानवीर राजेन्द्र खेतान द्वारा ये सोलर लालटेन उपलब्ध कराई गई हैं। विद्या मंदिरों के आचार्यों के द्वारा सम्पर्क कर अभावग्रस्त लोगों को सोलर लालटेन दिलाई जा रही हैं। कार्यक्रम में उपस्थित निवर्तमान पार्षद प्रहलाद ने कहा कि गरीबों की सेवा करना पुण्य का काम है। सर्वप्रथम अतिथियों ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलन किया। आचार्यों ने सरस्वती वन्दना की। अतिथियों का परिचय उमाआविमं जयपुर रोड के प्रधानाचार्य श्याम बिहारी शर्मा ने कराया। कार्यक्रम का संचालन प्रधानाचार्य परमानन्द शर्मा ने किया। आभार प्रदर्शन घनश्याम रावत ने किया। कार्यक्रम र्मे कैलाश चन्द्र गोठड़ा, शिक्षक संघ राष्ट्रीय के प्रन्तीय मन्त्री पं राधे श्याम शर्मा, भाजपा के मुरारी लाल आभानेरी, आदर्श शिक्षा समिति के कोषाध्यक्ष बाबू लाल गुप्ता, रुपेन्द्र मोहन, जगदीश प्रसाद मीणा, कमलेश गौत्तम, भगवान सहाय शर्मा, सुरेश प्रकाश काका, कमलेश बोहरा, भीमसेन, शम्भू दयाल आदि उपस्थित थे।संस्कार केन्द्र प्रमुख केदार प्रसाद ने लालटेन का डेमो प्रस्तुत किया। प्रधानाचार्य परमानन्द शर्मा ने बताया कि लालसोट व दौसा क्षेत्र में वितरण हो गया। युवक की हत्या का मामला दर्ज दौसा ग्रामीण। नांगल राजावतान थाना इलाके के ग्राम चुड़िया वास में घायल युवक की मृत्यु के बाद परिजनों ने 8 लोगों के खिलाफ नांगल राजावतान थाने में हत्या का मामला दर्ज कराया है। थाना अधिकारी कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि मृतक रामनिवास पुत्र लोहड़ी राम मीणा निवासी चुड़िया वास उम्र 48 वर्ष वर्ष को घायल अवस्था में परिजनों ने जिला चिकित्सालय दौसा में भर्ती कराया था, जिसकी हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने जयपुर रेफर कर दिया था जयपुर सवाई मानसिंह चिकित्सालय में युवक की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि मृतक के बेटे कमलेश कुमार पुत्र रामनिवास मीणा ने शंकर राजेश मीणा निवासी चुड़िया वास सहित छ जनों के खिलाफ पिता की मारपीट कर हत्या करने का मामला दर्ज कराया है



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today