बांसवाड़ा/नवागांव|बांसवाड़ा से रतलाम 927 ए नेशनल हाइवे जो दो राज्यों को जोड़ता है। जिस पर टोल टैक्स लेने भी शुरू हो गया है। लेकिन अब तक आप राजस्थान यानी बांसवाड़ा जिले में रहते हो वहां तक इस बार की बारिश ने सड़क की पोल खोलकर रख दी है। बांसवाड़ा दानपुर टोल नाके के बीच की सड़क के गड्ढों का आकलन करें तो करीब सैकड़ों गड्ढे इस सड़क पर मिल जाएेंगे।
दानपुर कस्बे में तो इन सड़कों पर निकलना तक दूभर हो जाता है। नेशनल हाइवे की सड़क के बीच छोटी सरवन और दानपुर दो बड़े कस्बे है जिनमें से ही वाहनों की आवाजाही रहती है। दोनों ही कस्बों में दिनभर भीड़ रहने से टूटी व उखड़ी सड़क से कई व्यापारी व आमजन गाड़ियों से उड़ने वाला कंकड़ों से भी परेशान रहते है।
वहीं दूसरी और जब बांसवाड़ा सीमा से पार करने के बाद मध्य प्रदेश की सीमा में प्रवेश करते हैं तो यही हाइवे शानदार है जहां आपको कोई गड्ढा भी नजर नहीं आएगा।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today