Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 16 अक्टूबर 2020

पदाेन्नति: 12 हैड कांस्टेबल एएसआई और 36 कांस्टेबल हैड कांस्टेबल बने

जिले के 12 हैड कांस्टेबलों काे एएसआई के पद पर और 36 कांस्टेबलों काे हैड कांस्टेबल के पद पर पदोन्नत किया गया है। संबंधित थानों में गुरुवार काे इनकी पदोन्नति से संबंधित प्रक्रिया भी पूरी की गई। एसपी कावेंद्रसिंह सागर ने इस संबंध में आदेश जारी किए है। दरअसल, इस बार काेराेना काे लेकर पीसीसी नहीं हाे पाई है।

ऐसे में पूर्व में अलग-अलग सालाें की रिक्तियों के विरुद्ध इन पदाें पर पदोन्नत कर पीसीसी के लिए चयन किया गया है। हालांकि, आदेश में यह भी स्पष्ट किया गया है कि जब तक पदोन्नत कर्मचारी पीसीसी पूर्ण पाठ्यक्रम सफलतापूर्वक पूर्ण नहीं कर लेता तब तक अगली वेतन वृद्धि मंजूरी के लिए हकदार नहीं हाेगा।

जारी आदेश के अनुसार हैड कांस्टेबल निर्भयसिंह, रणजीसिंह, अब्दुल मुनाफ, नारायणलाल, साेमेश्वर, साेहनलाल, माे.शरीफ, छत्रसिंह, अरविंद कुमार, विवेकभानसिंह, हिम्मतसिंह, रमेश लाल काे एएसआई पद के लिए पदोन्नत किया गया है। थानों में गुरुवार को इनके उच्चाधिकारियों द्वारा इन्हें स्टार लगाकर पदोन्नति की प्रक्रिया भी की गई।

इसी प्रकार एक अन्य आदेश के तहत कांस्टेबल रमेशचंद्र, मांगीलाल, भुलसिंह, जीतमल, कल्याणसिंह, राजेश कुमार, जगदीशचंद्र, लाेकेंद्रसिंह, जितेंद्र कुमार, अमृतलाल, महेंद्र कुमार, छगनलाल, धर्मेंद्रसिंह, कांतिलाल, प्रेमपाल, रमणलाल, राकेश कुमार, हेमंत, उमेश, शंकरलाल, बगदीराम, मणीलाल, नाथूलाल, कमलाशंकर, विजेंद्रपाल सिंह, मगनलाल, राजेश कुमार, मेघराज, रमेशचंद्र, दिलरुबा, जगदीश प्रसाद, मुकेश, सुशीला, नानी, राजेंद्र कुमार काे हैड कांस्टेबल पर पद पर पदोन्नत किया गया।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today