Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

कैडर समीक्षा सहित 14 मांगों को लेकर आयकर विभाग के जेसीए पदाधिकारियों ने की भूख हड़ताल

आयकर विभाग में कैडर समीक्षा सहित विभिन्न मुद्दों को लेकर केंद्रीय जेसीए के आह्वान पर जोधपुर आयकर विभाग में भी जेसीए पदाधिकारी भूख हड़ताल पर रहे। साथ ही भोजनावकाश के दौरान विभाग के सभी अधिकारियों-कर्मचारियों ने प्रदर्शन कर सीबीडीटी के खिलाफ नारे लगाए। जोधपुर के अलावा जयपुर, उदयपुर, कोटा, बीकानेर, अलवर व अजमेर सहित अन्य कार्यालयों पर भी जेसीए पदाधिकारी हड़ताल पर रहे।

जोधपुर में उपाध्यक्ष अशोक सोलंकी, अतिरिक्त सचिव केसी जाखड़, सहायक सचिव नवीन कुमार व नाथूसिंह, शाखा सचिव पांचाराम सियोल व आईटीपी के अतिरिक्त सचिव शिवदत्त पुरोहित भी 14 सूत्री मांगों को लेकर हड़ताल पर रहे।

इनकी प्रमुख मांगों में कैडर समीक्षा और पुनर्गठन की रिपोर्ट अनुमोदन के लिए अपीलीय प्राधिकारी को भेजने, आईटीओ के पदों पर पदोन्नति व नीचे के कैडर के लिए लंबित डीपीसी तत्काल करने, वर्ष 2014 बैच के प्रमोटी एसीएसआईटी को तत्काल एसटीएस, 2015-16 बैच के नियमितिकरण पदोन्नति आदेश जारी करने, यूपीएससी के लिए डीपीसी नियमित करने का प्रस्ताव भेजने, निरीक्षकों व आईटीओ के भुगतान की सही विसंगतियों को निर्धारित करने के लिए हस्तक्षेप करने, रेजिडेंसी अवधि में संरक्षण खंड प्रदान करने वाले लंबित भर्ती नियमों की अधिसूचना व बड़े रिक्त पदों को भरना, 21 स्वीकृत पदों को भरने के लिए प्रधान एओ के ग्रेड में पदोन्नति के लिए डीपीसी करने, कैट के निर्णय को लागू करना, सीएसएसएस संवर्ग में अधिकारियों के विभाग के पीएस, सीनियर पीएस कैडर को समता देने, नए मुखर मूल्यांकन शासन में निरीक्षकों, एओ, पीएस, वरिष्ठ पीएस और सभी संवर्गों को लैपटॉप प्रदान करना आदि शामिल हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
JCA officials of Income Tax Department on hunger strike for 14 demands including cadre review