Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

स्टंट करते 15 पावर बाइक जब्त, बिना मास्क लगाए 20 जनों के चालान बनाए

रात काे शहर की सड़काें पर महंगी बाइक लेकर स्टंट करने वाले मनचलाें के खिलाफ काेतवाली पुलिस लगातार सख्ती बरत रही है। शुक्रवार रात काे भी पुलिस टीमाें ने रात काे एेसे स्टंटजाबाें की 15 पावर बाइक जब्त कर ली। वहीं बिना मास्क पहने शहर में घूमते पाए जाने पर 20 जनाें के चालान भी बनाए। काेतवाल माेतीराम सारण ने बताया कि रात काे बाइकर्स के इकट्ठा हाेकर स्टंट करने, तेज रफ्तार बाइक चलाने अाैर

तेज अावाज करने वाले हाेर्न लगाकर देररात तक उत्पात मचाने की शिकायतें अा रही थी। इस पर बीते दाे दिन से लगातार टीमें मुस्तैद कर रात काे एेसे स्टंटबाजाें के खिलाफ कार्रवाई कर रहे है। अब तक 29 पावर बाइक जब्त की जा चुकी है। आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today