कस्बे में गुरुवार रात को चोरों ने किराणा दुकान में चोरी का प्रयास किया। हालांकि जाग होने से वारदात टल गई। जानकारी के अनुसार कस्बे के प्रमुख व्यापारी लक्ष्मीलाल जैन की किराणा दुकान में गुरुवार रात को चोरों ने दुकान के पीछे के हिस्से से खिड़की निकाल कर अंदर घुसने का प्रयास किया। तभी खिड़की पास पड़े अनाज के कट्टों के गिरने की आवाज सुनकर परिजन जाग गए और वहां जाकर देखा तो तीन चोर दुकान
के अंदर घुसने का प्रयास कर रहे थे। चिल्लाने पर तीनों भाग गए। इसी दौरान आसपास के अन्य लोग भी जाग गए। दुकान मालिक ने सारा समान और गल्ले की जांच की। जिसमें चोरों द्वारा किसी प्रकार से नकदी या अन्य किराणा सामग्री की चोरी नहीं होने की पुष्टि होने पर राहत की सांस ली। किराणा दुकान में लाखों का सामान भरा था। वारदात को लेकर क्षेत्र वासियों ने आक्रोश जताया।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today