Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

सोशल डिस्टेंस के साथ शुभ मुहूर्त में होगी मंदिरों में घट स्थापना, नहीं होंगे गरबे

शारदीय नवरात्र की शुरुआत शनिवार से हाे रही हैं। जहां अमूमन नाै दिनों तक माता के मंदिरों में 9 दिन तक दर्शनार्थियों की भीड़ देखी जाती है, लेकिन इस बार काेराेना महामारी के कारण मंदिराें में प्रवेश के लिए कई प्रकार की पाबंदियां रहेगी। साथ ही काेविड-19 की गाइडलाइन के तहत मंदिर व्यवस्थापकों द्वारा इंतेजाम भी किए गए हैं।

शहर में सबसे प्रसिद्ध अंबामाता मंदिर में मंदिर ट्रस्ट द्वारा दर्शन के लिए विशेष बंदोबस्त किए गए हैं। अध्यक्ष भास्कर त्रिवेदी ने बताया कि मंदिर में सुबह 6 से 7 बजे तक घटस्थापना हाेगी अाैर ठीक 7 बजे आरती हाेगी। वहीं शाम की आरती प्रतिदिन 6 बजे की जाएगी। साेशल डिस्टेंस्टिंग के लिए परिसर में बेरिकेड्स लगाए हैं अाैर ट्रस्ट के वॉलेंटियर भी जगह-जगह तैनात रहेंगे, जाे डिस्टेंसिंग की पालना कराएंगे। मंदिर में प्रवेश उन्हीं काे मिलेगा जिन्होंने मास्क पहन रखा है। साथ ही मुख्य प्रवेश द्वार पर सेनेटाइजर भी रखे जाएंगे। गाइडलाइन के मुताबिक फूलमाता अाैर प्रसाद पर राेक हैं, लेकिन फिर भी लाेग लाते हैं। एेसे में इसे देखते हुए

अलग से पात्र की व्यवस्था भी की गई हैं, जहां उसे एकत्रित किया जाएगा। मंदिर के गर्भ गृह में किसी प्रकार का प्रवेश नहीं मिलेगा। अंबामाता मंदिर के गरबा शहर में काफी पसंद किए जाते हैं, जहां शहरभर से लाेग रात रात भर डांडियों पर थिरकते हैं, लेकिन इस बार राेक के कारण गरबा नृत्य नहीं हाेंगे। लेकिन पुरानी परंपरा काे देखते हुए 5 व्यक्ति ही हर राेज रात काे बरामदे में गरबा गायन करेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today