Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

ब्रह्माजी मंदिर छींच के छठे ट्रस्ट बोर्ड का गठन एक नवंबर को

तीर्थधाम ब्रह्माजी मंदिर ट्रस्ट बोर्ड में लिए गए निर्णय के अनुसार छठे ट्रस्ट बोर्ड का गठन दिनांक एक नवम्बर को प्रातः 10 से 01 बजे तक में किया जाएगा। ट्रस्ट मंडल अध्यक्ष नाथजी भाई मसानी ने बताया कि 18 सदस्यीय ट्रस्ट बोर्ड के अध्यक्ष उपाध्यक्ष सचिव, कोषाध्यक्ष एंव मंत्री पद के लिए इच्छुक उम्मीदवार अपने प्रस्ताव एव समर्थक के हस्ताक्षर सहित अपना प्रार्थना पत्र ट्रस्ट बोर्ड मंडल के संरक्षक विश्वेश्वर आचार्य को 30

अक्टूबर तक प्रस्तुत कर सकेंगे। चुनाव होने की स्थिति में वैष्णव समाज के प्रति परिवार एक सदस्य का मत गिना जाएगा। चुनाव कार्य के लिए ट्रस्ट मंडल से निष्पक्ष जांच सदस्यीय चुनाव समिति की घोषणा ट्रस्ट बोर्ड करेगा। ट्रस्ट बोर्ड सचिव हरिकृष्ण पंड्या ने बताया कि 5 पदों के चुनाव अथवा मनोनयन के बाद शेष 13 सदस्यों का मनोनयन ट्रस्ट मंडल करेगा। 30 अक्टूबर तक उम्मीदवार के प्रार्थना पत्र न आने की स्थिति में बोर्ड

गठन एक नवंबर को उसी बैठक में तत्काल सभाध्यक्ष एवं बोर्ड अध्यक्ष मिलकर ट्रस्ट बोर्ड के पदाधिकारियों एंव सदस्यों का मनोनयन करेंगे। ट्रस्ट मंडल के संरक्षक विश्वेश्वर आचार्य ने बताया कि जिस दायित्व के लिए एकाधिक उम्मीदवारों के नाम होने पर ही चुनाव होगा। अन्यथा एक मात्र उम्मीदवार का चयन ट्रस्ट मंडल के अनुमोदन से संभव होगा। ट्रस्ट मंडल उम्मीदवार का चयन गांव के सांस्कृतिक धरोहर को दृष्टिगत रखते हुए योग्यता के आधार पर होगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today