Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 19 अक्टूबर 2020

एबीसीडी योजना:18 रोडवेज बसों की होगी मरम्मत, बसों में यह कमियां की दूर

रोडवेज प्रशासन अपनी बस केयर डे (एबीसीडी) याेजना के तहत बसों की सूरत बदल रहा है। इसके तहत खराब हो चुकी या पार्ट्स के अभाव में नागाैर डिपो में खड़ी बसों को ठीक कर संचालित किया जा रहा है। रोडवेज प्रबंधक गणेश शर्मा ने बताया कि नागौर डिपो की 18 पुरानी बसों की मरम्मत कर, आकर्षक बनाया गया है।

जिससे रोडवेज की बसों की तस्वीर बदली जा रही है। जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बाद से ही रोडवेज एबीसीडी अभियान मना रही है, जिसके तहत बॉडी लुक डे, इलेक्ट्रिकल सीट डे एवं सेफ्टी डे शामिल किया है। जानकारी के अनुसार इस अभियान से खराब बसों की मरम्मत कर, आकर्षक बनाकर रोडवेज अपनी बसों की तस्वीर बदली जा रही है।

वहीं रोडवेज द्वारा कोरोना संक्रमण से मुक्त रखने के लिए थर्मल स्क्रीनिंग, बसों और बस स्टैंड का सेनेटाइजेशन एवं स्टाफ को सुरक्षा उपकरण लगाकर देने के भी निर्देश दिए हैं। मामले को लेकर नागाैर डिपाे के प्रबंधक संचालक रविंद्र सैनी ने बताया कि नागौर डिपो की जुलाई माह में लक्ष्य 6 के स्थान पर 11, अगस्त में 4, सितंबर-3 और अब अक्टूबर में 3 बसों पर कार्य चल रहा है।
बसों में यह कमियां की दूर
प्रबंधक संचालक सैनी ने बताया कि स्पेयर कार्यशाला में बसों के कबानी, टायर वायरिंग, हेड टेपिंग कार्य, रेडियेटर, सफाई, मरम्मत की जांच की जा रही है। अब तक 18 बसों का डेंटिंग,पेटिंग का काम के साथ ही अन्य आवश्यक कर्मियों को पूरी तरह से दुरुस्त कर उन्हें मार्गो पर संचालित किया जा रहा है। वहीं बसों के वायरिंग, लाइटें, इंडिकेटर आदि का कार्य हो चुका है। बसाें को लेकर सुधार होने से यात्रियों को भी लाभ होगा और इससे रोडवेज की छवि भी और सुधरेगी।

यात्रियों की सुविधा का विशेष ध्यान
रोडवेज एमडी नवीन जैन द्वारा यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा को ध्यान में रखते हुए ड्राइवर सीट बेल्ट, रिफलेक्टर टेप फस्ट एड बॉक्स, बस की डेंटिंग पेंटिंग, वाइपर, लाइट खिड़कियों के लॉक, महिला सीट पर नंबरिंग और सीटों की साफ सफाई पर ध्यान देने के लिए निर्देश दिए हैं। हर आगार प्रबंधक संचालन आवश्यक कलपुर्जों की व्यवस्था करने और खराब हालत में खड़ी बसों को तुरंत ठीक करवाकर रिपोर्ट दे रहे हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
ABCD scheme: 18 roadways buses will be repaired, the gaps in the buses will be removed