Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 15 अक्टूबर 2020

जोधपुर से चलाई जाने वाली आठ फेस्टिवल ट्रेनों में से चार 20 अक्टूबर से शुरू होंगी, रिजर्वेशन शुरू नहीं हुए

रेलवे द्वारा जोधपुर से चलाई जाने वाली आठ फेस्टिवल ट्रेनों में से चार 20 अक्टूबर से शुरू होंगी। शेष चार की तारीख अभी तय नहीं हुई है। रेलवे प्रवक्ता गोपाल शर्मा ने बताया कि ट्रेन 02473, बीकानेर-बान्द्रा टर्मिनस साप्ताहिक सुपरफास्ट 26 से व ट्रेन 02474 बान्द्रा टर्मिनस-बीकानेर साप्ताहिक सुपरफास्ट 27 से चलेगी।

ट्रेन 02489 बीकानेर-दादर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 20 से तो 02490 दादर-बीकानेर द्वि-साप्ताहिक सुपरफास्ट 21 से चलेंगी। भगत की कोठी-बान्द्रा टर्मिनस ट्रेन 04817 द्वि-साप्ताहिक 21 से व ट्रेन 04818 बान्द्रा टर्मिनस-भगत की कोठी द्वि-साप्ताहिक 22 से चलेगी। जोधपुर-वाराणसी मरुधर एक्सप्रेस 20 से शुरू होगी। हालांकि बुधवार तक रिजर्वेशन शुरू नहीं हुए थे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Four of the eight festival trains to be run from Jodhpur will start from October 20