Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

गुरुवार, 22 अक्तूबर 2020

लोसल में प्रसूता के परिजनों से 2100 रुपए बख्शीश मांगने के आरोप का वीडियो वायरल, अस्पताल में हंगामा

कस्बे के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में बुधवार को प्रसूता के परिजनों से बख्शीश मांगने का एक वीडियो वायरल हुआ। मामले कवरेज करने पहुंचे मीडिया कर्मियों से भी अस्पताल प्रबंधन ने अभद्र व्यवहार किया और मोबाइल छीन लिया। इसे लेकर काफी देर तक हंगामा होता रहा। आपसी नोक-झोंक के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होते रहे। वायरल वीडियो में प्रसूता के परिजन अस्पताल स्टाफ पर बख्शीश में 2100 रुपए मांगने का आरोप लगा रहे हैं।

मेडिकल स्टाफ इस आरोप का खंडन करते हुए प्रसूता के परिजन को धमकाते सुनाई दे रहा है। मामले में मीडिया कर्मी और सीएचसी प्रभारी डाॅ. अशोक वर्मा के बीच जमकर नाेकझोंक हुई। इस दौरान मीडिया कर्मी को प्रसूता और उसके परिजनों से मिलने अस्पताल में नहीं घुसने दिया। विवाद होता देख यहां बड़ी संख्या में लोग जमा हो गए। कई लोग घटनाक्रम का वीडियो बनाने लगे। कुछ ही देर में वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इधर, मामले में ब्लॉक सीएमएचओ सुनील धायल का कहना है कि अस्पताल में मीडिया कर्मियों के प्रवेश से माहौल खराब होता है। ऐसे में सीएचसी प्रभारी कवरेज करने से रोक सकते हैं।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today