Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

राजस्व वसूली शिविर कल से 29 तक चलेगा

उपखंड मुख्यालय सहित क्षेत्र में विद्युत उपभोक्ताओं के विद्युत संबंधी समस्याओं के निस्तारण व राजस्व वसूली एवं बिल सुधार के लिए विभिन्न ग्राम पंचायत मुख्यालय पर 19 अक्टूबर से 29 अक्टूबर तक राजस्व शिविर का आयोजन किया जाएगा। सहायक अभियंता कैलाश चौधरी ने बताया कि इन राजस्व शिविरों में कृषि उपभोक्ताओं, घरेलू बीपीएल उपभोक्ताओं की बकाया बिल पर लगी ब्याज राशि की छूट दी जाएगी। चौधरी ने बताया कि स्वैच्छिक विद्युत भार योजना के तहत उपभोक्ता विद्युत भार बढ़वाने का लाभ ले सकते हैं।

उन्होंने बताया कि डांगरी ग्राम पंचायत भवन में 19 अक्टूबर को, 20 अक्टूबर को पाबनासर ग्राम पंचायत, 21 को देवीकोट जीएसएस, 22 को चेलक जीएसएस, 23 को झिझनियाली जीएसएस, 24 को सांगड़ जीएसएस, 26 को भाखराणी, 27 को तेजमालता जीएसएस, 28 को लखा व 29 को झिनझिनयाली गांव में शिविर लगाया जाएंगें।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today