Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 18 अक्टूबर 2020

चांदी की पालकी में निकाली अग्रसेन महाराज की सवारी, काेराेना जागरूकता का दिया संदेश

अग्रवाल समाज ने शनिवार को काेराेना गाइडलाइन की पालना करते हुए श्रद्धा व उल्लास के साथ अग्रसेन जयंती मनाई। अग्रवाल समाज के विभिन्न संगठनों की ओर से शहर में कई आयोजन किए गए। वहीं अग्रवाल समाज के लाेगाें ने शाम काे घराें में घी के दीपक जलाए। श्रीपुरा में अग्रसेन महाराज काे चांदी की पालकी में बैठाकर धर्मशाला में ही सवारी निकाली गई। जिसके लाेगाें ने साेशल डिस्टेंसिंग की पालना करते हुए दर्शनलाभ लिया।

अग्रवाल सेवा उत्थान समिति अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल व युवा अध्यक्ष संजय गोयल ने बताया कि इस दाैरान युवा सज धज कर कुर्ते पजामा पहने, दुपट्टा डाले और सतरंगी साफे पहने हुए थे। महिलाएं चुनरी पहने हुई थीं। 51 दीपकों से महाआरती की गई, प्रसाद बांटा गया। साथ ही संस्था की ओर से जैन धर्मशाला में 11 डॉक्टरों को सम्मानित किया व 44 किलो का केक काटा गया। गुब्बारे छोड़कर खुशियां मनाई गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि समाज सेवी व कांग्रेस नेता अमित धारीवाल रहे।

अखिल भारतीय अग्रवाल सम्मेलन के राष्ट्रीयमंत्री हरीश अग्रवाल चांदीवाला ने भी इस दाैरान संबाेधन दिया। महिला अध्यक्ष कमला मित्तल ने बताया कि इस दाैरान अग्र पखवाड़े के तहत हुई प्रतियाेगिताओं के विजेताओं को सम्मानित किया। समाराेह में संजय गोयल, गजानन्द सिंघल, मुकेश अग्रवाल, किरण गोयल, सुरेश बंसल, नवीन अग्रवाल माैजूद रहे।
11 डॉक्टरों काे सम्मानित किया गया

अखिल भारतीय महाराजा अग्रसेन सोशल ग्रुप की ओर से अग्रसेन भवन में अग्रसेन महाराज की कुल पुरुष, प्रवर्तक के रूप में पूजा अर्चना की गई। चांदी की अग्रसेनजी की मूर्ति का दूध, दही, गंगाजल से अभिषेक भी किया गया। संजय गोयल ने बताया कि हमारे पूर्वज निश्चय ही महा बलिदानी, दानदाता, अग्र समाज सुधारक, एवं प्रतिभाशाली व्यक्तित्व के धनी थे। साथ ही संस्था की ओर से जैन धर्मशाला में 11 डॉक्टरों को सम्मानित किया व 44 किलो का केक काटा गया।

इस दाैरान संभागीय महामंत्री परमानन्द गर्ग रेणू गोयल, प्रीति अग्रवाल, राजकुमार गोयल ने भी संबाेधित किया। वहीं सुनीता गोयल ने बताया कि इस अवसर पर अग्रसेन बाजार, रामपुरा, गुमानपुरा, विज्ञाननगर, दादाबाड़ी में 1500 केसरिया मास्क, 300 सेनेटाइजर बांटे गए। इसमें परमानंद गर्ग, सुनीता गर्ग, शिखा मित्तल,, प्रीति, अरूण, सरिता, मंजू , सुरेश मितल, साक्षी मितल, गीता जैन, दिनेश, आशीष, कमलेश गोयल, अंशु गर्ग, राहुल अग्रवाल, श्शांक गोयल शामिल रहे।
108 दीपकों से की महाआरती

अखिल भारतीय युवा अग्रवाल सम्मेलन की ओर से गीता भवन से अग्रसेन चौराहे से अग्रसेन जागरूकता रैली निकाली। रैली संयोजक हेमराज जिंदल ने बताया कि रैली की गाइडलाइन के तहत निकाली गई। संस्था के युवा अध्यक्ष सुमित जैन ने बताया कि सबसे पहले महाराज अग्रसेन का पूजन किया गया।

मुख्य अतिथि पूर्व पार्षद विवेक राजवंशी, जगदीश जिंदल, पूर्व विधायक पूनम गोयल संमत्ती हरकारा, संजय गोयल रहे। अग्रसेन चौराहे पर महाराजा अग्रसेन 108 दीपकों से आरती की गई। इस दाैरान अग्रवाल फ्रेंड्स क्लब अध्यक्ष संजय मित्तल, तान्या सिंघल, सोनल गुप्ता, रोहित अग्रवाल, आरती गुप्ता आदि मौजूद रहे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Agrasen Maharaj's ride in silver palanquin, message given by Kareena awareness