Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

रविवार, 25 अक्तूबर 2020

4 नवंबर को जारी होगी अधिसूचना, चार चरणों में चुनाव, मतगणना 8 दिसंबर को दस को चुने जाएंगे जिला प्रमुख और प्रधान

कोरोना के बीच ग्राम पंचायतों के चुनाव के बाद अब गांवों में जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य चुने जायेंगे। राज्य निर्वाचन आयोग ने शनिवार को इसका कार्यक्रम जारी कर दिया। जिले की 11 पंचायत समितियाें के 229 सदस्याें व जिला परिषद के 35 वार्डाें के लिए कुल चार चरणों में चुनाव होंगे।

सभी चरणों के लिए 4 नवंबर को अधिसूचना जारी होगी। प्रथम चरण के लिए मतदान 23 नवंबर काे हाेगा। मतदान का समय सुबह साढ़े सात से शाम पांच बजे तक रहेगा। मतगणना आठ दिसंबर काे जिला मुख्यालय पर सुबह नाै बजे से हाेगी। जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्याें व प्रधानाें का कार्यकाल फरवरी में खत्म हाे गया था। तब से यहां प्रशासक लगे हुए है।

मतदान को छोड़ शेष प्रक्रिया 11 नवंबर तक
चुनाव अधिसूचना : 4 नवंबर
नामांकन : 4 से 9 नवंबर तक
सुबह 11 बजे से दाेपहर तीन बजे नामांकन दाखिल हाेंगे।
आठ नवंबर को अवकाश होने से नामांकन दाखिल नहीं होंगे।
जांच : 10 नवंबर
नाम वापसी : 11 नवंबर
दाेपहर तीन बजे तक नाम वापसी हो सकेगी। इसी दिन प्रत्याशियों को चुनाव चिन्ह का आवंटन होगा।

जिला प्रमुख व प्रधान के चुनाव 10 दिसंबर काे
जिला प्रमुख व प्रधान के चुनाव 10 दिसंबर काे होंगे। इस दिन सुबह 10 से 11 बजे तक नामांकन दाखिल किए जाएंगे। साढ़े ग्यारह बजे से नामांकन पत्राें की जांच हाेगी। दाेपहर एक बजे तक नामांकन वापस लिए जा सकेंगे। जरुरी हाेने पर दाेपहर तीन से शाम पांच बजे तक मतदान हाेगा। मतदान के तुरंत बाद मतगणना हाेगी और परिणाम घाेषित किया जाएगा। अगले दिन 11 दिसंबर काे उपप्रमुख व प्रधान के चुनाव हाेंगे। उसमें भी यही प्रक्रिया अपनाई जाएगी।


अब 11 पंचायत समिति के लिए हाेंगे चुनाव
पिछली बार आठ पंचायत समिति नवलगढ़, अलसीसर, बुहाना, सूरजगढ़, खेतड़ी, सूरजगढ़, झुंझुनूं, उदयपुरवाटी के चुनाव हुए थे। परिसीमन के बाद तीन नई पंचायत समिति सिंघाना, पिलानी व मंडावा वजूद में आई है। यहां पहली बार प्रधान हाेंगे।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Notification will be issued on November 4, elections in four phases, counting of votes on December 8, district heads and heads will be elected