टैक्स और परमिट के बगैर चलने वाली लंबी दूरी की स्लीपर बसों पर बुधवार रात को परिवहन विभाग की 5 टीमों ने अलग-अलग जगह कार्रवाई कर 6 बसें सीज की और 20 बसों के चालान बनाए। लंबी दूरी की बसों में नियम विरुद्ध अधिक सामान लाया जा रहा था। बुधवार देर रात 3 बजे से गुरुवार सुबह तक हुई कार्रवाई गोपनीय रखी गई।
जोधपुर से अहमदाबाद, जयपुर वाया दिल्ली के रास्ते चलने वाली बसों को बिना परमिट के ही चलाए जाने की पुख्ता सूचना पर प्रादेशिक परिवहन अधिकारी रामनारायण बड़गुर्जर, एआरटीओ सुमन भाटी, जिला परिवहन अधिकारी विनोद कुमार लेघा के साथ पांच परिवहन निरीक्षक देर
रात को बसों की चैकिंग करने अमृता देवी सर्किल, शताब्दी सर्किल, बनाड़ रोड सहित अन्य जगहों पर पहुंचे। 60 बसों में से 20 बसों के परमिट सीटर के थे, लेकिन उन्हें बिना टैक्स चुकाए स्लीपर बसों के रूप में चलाया जा रहा था।
प्रादेशिक परिवहन अधिकारी बड़गुर्जर व जिला परिवहन अधिकारी लेघा ने बताया कि जोधपुर से अहमदाबाद, उदयपुर, मुंबई, जयपुर व दिल्ली के साथ ही अन्य मार्गाें पर चलने वाली लंबी पर चलने वाली 6 बसें तो बिना टैक्स चलाई जा रही थी, उन्हें सीज किया। बिना परमिट, बिना रजिस्ट्रेशन के साथ स्लीपर बसों के रूप में चलाई जा रही 20 बसों के ऑपरेटर के खिलाफ कार्रवाई कर जुर्माना लगाया गया।
सवारी गाड़ियों की परमिशन, चला रहे लगेज में
लंबी दूरी पर चलने वाली इन अधिकांश बसों में सवारियां तो कम मिलीं, लेकिन लगेज बड़ी मात्रा में भरा हुआ पाया गया। बिना परमिशन के लगेज लाने वाली बसों पर जुर्माना चलाने के साथ ही सीज की कार्रवाई भी की गई। परिवहन अधिकारी लेघा ने बताया कि इसके चलते रोजाना परिवहन विभाग को लाखों के राजस्व का नुकसान हो रहा है।
Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today