Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शुक्रवार, 16 अक्तूबर 2020

एक से अधिक कॉलेज में एडमिशन होने पर वापस ले सकेंगे फॉर्म-फीस

कॉलेज में पढ़ने वाले विद्यार्थियों को एक बड़ी राहत मिली है। उच्च शिक्षा ने आदेश जारी किया है कि अब एक से अधिक कॉलेजों में प्रवेश होने पर शेष कॉलेज से फीस वापस ले सकेंगे।गोविंद गुरु कॉलेज की कार्यवाहक प्राचार्य डॉ. सरला पंड्या ने बताया कि राज्य के सभी राजकीय महाविद्यालयों में स्नातक प्रवेश कार्य लगभग पूरा होने में हैं।

कुछ छात्रों ने एक कॉलेज में प्रवेश की अनिश्चितता को देखते हुए एक से अधिक कॉलेज में एडमिशन फॉर्म भरा और सीट कन्फर्म करने के लिए फीस भी एक से अधिक कॉलेज में भरी। अंतिम प्रवेश सूची जारी होने पर कुछ विद्यार्थियों का एक से अधिक कॉलेज में एडमिशन हुआ। ऐसे छात्रों पर फीस का भार न पड़े इसके लिए कॉलेज शिक्षा ने ऐसे छात्रों की सूची प्रत्येक कॉलेज के पोर्टल पर जारी की है।

अब ये छात्र जिस कॉलेज की प्रवेश सूची से नाम हटाना चाहते हों उन्हें अवसर दिया है कि वे एक कॉलेज के अलावा की कॉलेज की एडमिशन लिस्ट से अपना नाम हटवा सकते हैं। ऐसी स्थिति में उनकी भरी हुई फीस वापस मिल सकेगी। इनसे खाली हुई सीटों पर फीस भर चुके नीचे के मेरिट वाले छात्रों को एडमिशन मिल सकेगा।

गोविंद गुरु कॉलेज के एडमिशन नोडल अधिकारी ने बताया कि गोविंद गुरु कॉलेज की साइट पर इस कॉलेज में प्रवेशित ऐसे छात्रों की यह लिस्ट अपलोड कर दी गई है। ऐसे छात्रों को निर्देश दिया गया है कि जिस कॉलेज से नाम हटवाना चाहते हों वो छात्रों को उस कॉलेज में जाना होगा और एडमिशन नोडल अधिकारी को लिखित में अपना आवेदन पत्र वापस खींचने का लिखित एप्लीकेशन देनी होगी। उसके बाद छात्र का नाम उस कॉलेज की प्रवेश सूची से हटाया जाएगा और रिक्त हुई सीटों पर नीचे की मेरिट वाले छात्रों जिन्होंने फीस भर दी है एेसे भरा जाएगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today