Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

बोरी के शशांक की नीट में ऑल इंडिया में 558वीं रैंक,इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था

नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने शुक्रवार को नीट 2020 के परिणाम की घोषणा कर दी। परीक्षा में उड़ीसा से शोएब ने टॉप किया जिसने 720 में से 720 अंक हासिल किए। वही बांसवाड़ा जिले की बात करें तो जिले के छोटे से गांव बोरी के रहने वाले शशांक भट्ट पुत्र योगेश भट्ट ने 720 में से 681 अंक हासिल कर देश मे 558वी रेंक हासिल की है। इस परीक्षा के लिए कुल 15.97 लाख उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था।

अपनी इस सफलता पर भास्कर से बातचीत में शशांक ने बताया कि उसने 11 और 12वी की पढ़ाई गढ़ी में सरकारी स्कूल से की और इसी दौरान दो साल तक कोटा में कोचिंग ली जहां वो अपनी मां के साथ रहा। वही पिताजी शिक्षक होने के कारण यही बोरी में रहे। कोचिंग के 5 घंटों के अलावा घर पर शशांक ने नियमित सुबह 7 घंटे सिर्फ पढ़ाई में ही दिए।

वो अपनी इस सफलता का श्रेय माता और पिता के साथ परिवार के लोगों का भी देता है। खास तौर पर मां का विशेष जिसने बच्चे के कॅरियर के लिए घर से दूर बेटे के साथ कोटा में समय बिताया ताकि कोई समस्या ना हो। रेंक के मुताबिक शशांक को देश की टॉप 5 कॉलेज में दाखिला मिलेगा। जहां से वो पढ़ लिखकर डॉक्टर बन जरूरतमंद की सेवा करने के मकसद से काम करेगा।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today