Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

शनिवार, 17 अक्टूबर 2020

मां के दर्शन ताे कर सकेंगे, लेकिन परिक्रमा पर राेक, आरती में शामिल नहीं हाे सकेंगे श्रद्धालु

कोरोना के कारण मार्च से बंद रहे धार्मिक स्थल तो खोल दिए, लेकिन वहां पूजा अर्चना और दर्शन की व्यवस्था में काफी बदलाव किया है। सबसे बड़ा बदलाव संभाग के सबसे बड़े मां त्रिपुरा के मंदिर की व्यवस्थाओं में हुआ है। मां त्रिपुरा के मंदिर में श्रद्धालु दर्शन कर सकते हैं, लेकिन परिक्रमा नहीं कर पाएंगे। श्रद्धालु सुबह और शाम की अारती में भी शामिल नहीं हाे सकते हैं। आरती में सिर्फ पुजारी और मंदिर के कार्मिक ही शामिल हाेंगे। मंदिर में मां त्रिपुरा के दर्शन के लिए समय सुबह 7 से शाम 7 बजे तक रहेगा। मंदिर में प्रसाद का वितरण भी नहीं किया जाएगा। श्रद्धालुऔ के अंदर आने-जाने की व्यवस्था भी बदली है। बैरेकेडिंग से

मंदिर में प्रवेश के लिए एक निर्धारित रास्ता बनाया गया है, सिर्फ उसी से अा-जा सकेंगे। मंदिर में प्रवेश के लिए बैरेकेडिंग के रास्ते मंदिर परिसर में दायीं ओर से एंट्री दी गई है। पांच-दस के ग्रुप में ही अंदर प्रवेश के लिए जाने दिया जाएगा। प्रवेशद्वार के अागे सेनेटाइज टनल लगाई है। बीच-बीच में हैंड सेनेटाइजर भी रखे हैं। मंडल के अध्यक्ष दिनेश पंचाल ने बताया कि दर्शन गर्भगृह के सामने से ही हाेंगे।
अभिजीत मुहूर्त घटस्थापना होगी: शनिवार दाेपहर 12.05 बजे से अभिजीत मुहूर्त में विधि विधान के साथ त्रिपुरा सुंदरी मंदिर में घट स्थापना हाेगी।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today