Rajasthan Village News

राजस्थान के गांवो की ताज़ा खबरें हिंदी में

सोमवार, 5 अक्तूबर 2020

रिद्धि-सिद्धि सेकंड एवं अग्रसेननगर थर्ड में छापा 6 सटाेरिए आईपीएल पर सट्टा लगवाते गिरफ्तार

दुबई में खेले जा रहे आईपीएल पर ऑनलाइन श्रीगंगानगर में सट्टा काराेबार कर रहे 6 बुकी काे सदर पुलिस ने काराेबार करते माैके से पकड़ा है। यह कार्रवाई शनिवार आधी रात काे थाना क्षेत्र के दाे अलग-अलग ठिकानाें पर की गई। आराेपियाें के खिलाफ आरपीजीओ की धारा 3/4 के साथ ही धाेखाधड़ी की आईपीसी धारा 420 और आईटी एक्ट की धारा 67 में मुकदमे दर्ज किए गए हैं। दाेनाें मुकदमाें की जांच

एसएचओ सीआई हनुमानाराम कर रहे हैं। दाेनाें कार्रवाइयाें में 10 लाख 97 हजार रुपए की क्रिकेट बुकी का हिसाब-किताब, आराेपियाें के कब्जे से एक लैपटाप, दाे एलईडी, 10 मोबाइल फोन बरामद किए गए हैं। सीआई हनुमानाराम ने बताया कि प्रथम कार्रवाई रीकाे चाैकी प्रभारी एसआई बलवंतकुमार, एएसआई सुरेशकुमार, कांस्टेबल राधेश्याम, अनिता देवी की टीम द्वारा की गई। इस टीम काे मुखबीर ने सूचना दी थी कि

प्लाॅट नंबर 26 रिद्वि-सिद्वि सेकंड एन ब्लाॅक के मकान में आईपीएल क्रिकेट मैच राजस्थान राॅयल बनाम राॅयल चैलेंज बेंगलुरू के बीच चल रहे आईपीएल क्रिकेट मैच 20-20 ऑनलाइन सट्टे का काराेबार हाे रहा है। इस पर टीम ने इस मकान पर दबिश दी। माैके पर आराेपी किराएदार रमेशकुमार अराेड़ा पुत्र लालचंद काे ऑनलाइन क्रिकेट मैच पर सट्टा लगवाते गिरफ्तार किया गया। इसके यहां से एक एलईडी मय सेटटाॅप बाॅक्स, एक ऑडियाे वीडियाे लीड, दो रजिस्टर जिनमें हिसाब-किताब, एक माेबाइल फोन मय तीन चार्जर, दाे लीड व 31700 रुपए का हिसाब-किताब बरामद किया गया है।

कार्रवाइयों में पकड़े गए सटाेरिए पुराने खिलाड़ी, काेतवाली, जवाहरनगर थानाें में दर्ज हैं कई केस

सदर एसएचओ हनुमानाराम ने बताया कि पकड़े गए दाेनाें कार्रवाई के सटाेरियाें पर पूर्व में भी क्रिकेट सट्टा लिखने के कई मुकदमे दर्ज हैं। काेतवाली और जवाहरनगर पुलिस ने आराेपियाें पर दर्ज मुकदमाें का रिकाॅर्ड मांगा गया है। इनका पुराना रिकाॅर्ड देखकर वर्तमान में इनकी लाेकेशन काे ट्रेस करवाया जा रहा था। रिद्धि-सिद्धि सेकंड में पकड़ा गया सटाेरिया मकान किराए पर लेकर 7-8 माह से रह रहा था।

सभी आराेपियाें के खिलाफ जांच पूरी कर रविवार काे किया काेर्ट में पेश, जेल भिजवाए : दाेनाें दर्ज मुकदमाें की जांच एसएचओ हनुमानाराम कर रहे हैं। उन्हाेंने बताया कि अग्रसेननगर फेज थर्ड में जहां छापा मारा गया, वह मकान बुकी प्रवीण अराेड़ा का ही है। इस मकान का काम चल रहा है। केवल एक ही कमरा तैयारशुदा है। इसी में बैठकर दाेनाें भाई अपने अन्य तीनाें साझेदाराें के साथ आईपीएल के मैचाें परऑनलाइन सट्टा लिख रहे थे। सभी काे रविवार काे अदालत में पेश कर जेल भिजवा दिया है।



Download Dainik Bhaskar App to read Latest Hindi News Today
Riddhi-siddhi seconds and 6 stakes raided in Agrasenagar Third arrested for betting on IPL